वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोर गिरफ्तार, एक पर दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे

जिले में अब तेजी से क्राइम कंट्रोल होगा। इसके लिए कानपुर देहात के बड़े पुलिस अफसरों ने तैयारी कर ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 30 June 2025, 5:02 PM IST
google-preferred

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपराध पर सख्ती से नियंत्रण किया जाए और जनपद में कानून व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू किया जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इसी क्रम में सोमवार की सुबह रसूलाबाद कोतवाली पुलिस द्वारा कस्बे के झींझक रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

भागने की कोशिश में हुए गिरफ्तार

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को एक बाइक पर तीन युवक झींझक की ओर से आते हुए दिखाई दिए। जैसे ही युवकों ने पुलिस को देखा, उन्होंने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उनका पीछा कर उन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया और तत्काल पूछताछ शुरू की।

पुलिस पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में अपना नाम और पता बताया अजय उर्फ कल्लू, निवासी विक्रमपुर रायपुर, थाना शिवली, श्याम भदौरिया, निवासी ग्राम ऊगा, थाना रूरा और विमल, निवासी ग्राम ऊगा, थाना रूरा शामिल है। पुलिस ने बताया कि इनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और 2600 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद मेडिकल परीक्षण कराकर तीनों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अजय उर्फ कल्लू पर दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे

गिरफ्तार आरोपियों में से अजय उर्फ कल्लू का आपराधिक इतिहास बेहद संगीन है। पुलिस के मुताबिक, उस पर कानपुर देहात सहित अन्य जनपदों में करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अन्य दो आरोपियों श्याम भदौरिया और विमल के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने में पुलिस टीम लगी हुई है।

स्थानीय लोगों में बढ़ा भरोसा

इस कार्रवाई से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। रसूलाबाद क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातों से जनता परेशान थी। पुलिस की इस कार्रवाई से जनता में पुलिस के प्रति भरोसा मजबूत हुआ है और कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक माहौल बना है।

Location : 

Published :