काले धुएं में समा गया पूरा घर, सारा सामान जलकर राख, पढ़ें पूरी खबर

जिले में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक घर से अचानक काला धुआ उठने लगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खबर

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 19 June 2025, 4:27 PM IST
google-preferred

औरैया: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित तिलक नगर मोहल्ले में गुरुवार दोपहर एक बड़ी आग लगने की घटना सामने आई। टेलीफोन एक्सचेंज के पास स्थित सुखरा बेगम के मकान में यह हादसा हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, आग दोपहर लगभग 1:30 बजे मकान के पिछले हिस्से में अचानक लगी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

तेज धुएं से मचा हड़कंप

आग लगते ही मकान से उठते काले धुएं को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मोहल्लेवासियों ने तुरंत सुखरा बेगम को इसकी जानकारी दी। घर में मौजूद सभी सदस्य आनन-फानन में मकान से बाहर निकल आए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम

ब्रह्म नगर चौकी की प्रभारी सोनी रावत अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचीं। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। दमकल विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।

जला सारा घरेलू सामान

सुखरा बेगम के अनुसार, आग मकान के पिछले हिस्से में लगी जहां रोजमर्रा के उपयोग का सामान और उनकी बेटियों का सामान रखा हुआ था। आग ने इन सभी वस्तुओं को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया। हालांकि, कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ, लेकिन सामान का भारी नुकसान हुआ है।

आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी वजह से भी लग सकती है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग संयुक्त रूप से इस मामले की छानबीन कर रहे हैं। घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने भी काफी सहयोग किया। आग बुझाने और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा।

नुकसान का आकलन जारी

फिलहाल प्रशासन द्वारा नुकसान के आकलन की प्रक्रिया जारी है। सुखरा बेगम ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इस घटना ने पूरे मोहल्ले को सकते में डाल दिया है और आग लगने की वजह को लेकर लोग चिंतित हैं।

Location : 

Published :