बुलंदशहर में दबंग चौकी इंचार्ज बना गुंडा, दुकानदार को पीटने पर SSP ने किया लाइनहाजिर, विभागीय जांच शुरू

जब चौकी इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला ने एक दुकानदार को सरेआम गालियां दी, थप्पड़ मारे और बाल पकड़कर खींचा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 7 June 2025, 7:02 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक चौकी इंचार्ज द्वारा खुलेआम दुकानदार की पिटाई का मामला सामने आने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। यह घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे स्याना के छत्ता मोहल्ले में हुई, जब चौकी इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला ने एक दुकानदार को सरेआम गालियां दी, थप्पड़ मारे और बाल पकड़कर खींचा। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित दुकानदार गौरव कुमार ने बताया कि घटना उस समय हुई, जब 5 पुलिसकर्मी उसकी दुकान पर सामान लेने आए थे। गौरव ने जब सामान का पैसा मांगा तो चौकी इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला भड़क उठे। पहले धमकाया और फिर सार्वजनिक रूप से मारपीट शुरू कर दी। दरोगा ने दुकान पर शराब पिलाने का आरोप लगाया। जबकि गौरव का कहना है कि वह सिर्फ कोल्ड ड्रिंक और पानी बेचता है। गौरव ने बताया कि उसकी दुकान हाईवे किनारे स्थित है और वह रोजाना तय समय पर उसे बंद करता है। दरोगा द्वारा शराब पिलाने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है।

CCTV में कैद हुई मारपीट, SSP ने की सख्त कार्रवाई

मारपीट का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने तुरंत चौकी इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला को लाइनहाजिर कर दिया और मामले की जांच क्षेत्राधिकारी स्याना को सौंप दी गई है। एसएसपी ने साफ कहा कि पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले अफसरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

ठेलेवालों से भी की थी बदसलूकी

चौकी इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला पर पहले भी स्थानीय व्यापारियों और ठेलेवालों के उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं। हापुड़ बस स्टैंड पर सब्जी विक्रेता सुभाष ने बताया कि दरोगा ने उसे भी थप्पड़ मारे थे और बिना कारण चश्मा उतरवाकर मारपीट की थी। सुभाष ने कहा कि उनका ठेला सड़क से दूर लगाते हैं, फिर भी डराया जाता है।

दरोगा का बचाव, कहा- शराब पिलाने की सूचना थी

चौकी इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि दुकान में अवैध शराब पिलाने की सूचना पर कार्रवाई के लिए वे मौके पर गए थे। साथ ही यह भी बताया कि दुकान तय समय के बाद भी खुली हुई थी, इसलिए कानूनी कार्रवाई की जा रही थी।

विभागीय जांच के आदेश जारी

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने भी मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दरोगा देवेंद्र शुक्ला के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। वहीं, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि कानून हाथ में लेने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को नहीं छोड़ा जाएगा। विभागीय छवि खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Location : 

Published :