

जनपद में दिनदहाड़े गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मेयो अस्पताल के सामने एक कॉलोनी में थार सवार युवकों ने एक कार सवार दंपत्ति पर जानलेवा हमला कर दिया।
नगर कोतवाली (फाइल फोटो)
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में दिनदहाड़े गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लखनऊ मार्ग स्थित मेयो अस्पताल के सामने एक कॉलोनी में थार सवार युवकों ने एक कार सवार दंपत्ति पर जानलेवा हमला कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पहले कार को रोका, फिर शीशे तोड़े और दंपत्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी।
किराएदार से प्रेम संबंध बना हमले की वजह
पीड़िता सोनम मिश्रा ने बताया कि उनके मकान में रहने वाली एक युवती से मिलने अखंड प्रताप सिंह नामक युवक बार-बार आता था। सोनम ने इसका विरोध किया था। जिससे युवक नाराज हो गया। उन्होंने दावा किया कि विरोध करने पर ही अखंड प्रताप सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके पूरे परिवार पर हमला कर दिया।
स्कूल छोड़ने जा रहे थे, रास्ते में हुआ हमला
घटना शनिवार सुबह की है, जब सोनम मिश्रा अपने पति विवेक नारायण पांडे और बच्चे के साथ बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं। जैसे ही वे गोयल कैंपस के पास पहुंचे, एक थार गाड़ी ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया। गाड़ी से करीब 10 युवक उतरे और उनकी कार पर हमला बोल दिया।
गला दबाकर मारने की कोशिश
हमले के दौरान आरोपियों ने कार के शीशे तोड़ डाले और अंदर बैठे दंपत्ति की बुरी तरह पिटाई की। सोनम ने बताया कि अखंड प्रताप सिंह ने उनके पति विवेक का गला दबाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की। जब उन्होंने बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और उनके साथ भी मारपीट की गई।
पुलिस ने दर्ज की FIR
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों ने खुद निगरानी शुरू कर दी है।
पीड़िता का आरोप
सोनम मिश्रा ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि अखंड प्रताप सिंह एक दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो लोगों को डराने-धमकाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि वह अब अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर डरी हुई हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।