Aligarh News: तांत्रिक पर मां-बेटी के साथ यौन शोषण का आरोप, तांत्रिक ने मिट्टी से सोना बनाने का दिया था झांसा

तांत्रिक पर महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 5 June 2025, 8:04 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: जिले के देहली गेट थाना क्षेत्र में एक तांत्रिक पर महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि तांत्रिक ने न सिर्फ दोनों महिलाओं का शोषण किया, बल्कि उनसे 30,000 रुपये भी ठगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।

बहला-फुसलाकर बनाया शिकार

मामला देहली गेट थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी और वह अपने घर में थीं। इसी दौरान एक तांत्रिक ने उनका विश्वास जीतकर उनके साथ शोषण किया। महिला का आरोप है कि तांत्रिक ने उसे और उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर शारीरिक शोषण किया।

धोखाधड़ी का मामला भी शामिल

महिला ने यह भी बताया कि तांत्रिक ने उन्हें मिट्टी से सोना बनाने का झांसा दिया था। उसने विश्वास दिलाया था कि उसके मंत्र और जादू से मिट्टी सोने में बदल जाएगी। इस झांसे में आकर महिला ने तांत्रिक को 30,000 रुपये भी दिए। बाद में जब उसे पता चला कि तांत्रिक ने उन्हें ठगा है तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है। महिला और उसकी बेटी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और उसकी जांच की जा रही है।

सामाजिक और कानून व्यवस्था पर प्रभाव

इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। महिलाओं और बालिकाओं का शोषण करने वाले ऐसे तांत्रिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठ रही है। पुलिस ने भी जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी ऐसे जालसाजों से सावधान रहना हो, तो तुरंत शिकायत करें।

Location : 

Published :