दिल्ली में बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम, स्पेशल सेल ने फायरिंग के बाद गैंगस्टर अंकित गिरफ्तार

दिल्ली के जहांगीरपुरी में पुलिस ने एक एनकाउंटर के बाद कुख्यात रोहित गोदारा गैंग के शूटर को दबोच लिया। अंकित दिल्ली में एक व्यापारी पर फायरिंग कर फिरौती वसूलने की योजना से आया था। इस ऑपरेशन को स्पेशल सेल ने समय रहते अंजाम देकर एक बड़ी साजिश नाकाम की।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 11 September 2025, 10:28 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में गुरुवार सुबह एक हाई वोल्टेज एनकाउंटर के बाद पुलिस ने कुख्यात अपराधी अंकित को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। अंकित, कुख्यात रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी उसका जुड़ाव बताया जा रहा है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल सेल की उत्तरी रेंज की टीम ने यह कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार, अंकित दिल्ली में एक व्यापारी पर फायरिंग और रंगदारी वसूलने की साजिश के तहत इलाके में आया था। लेकिन समय रहते पुलिस की टीम ने इलाके में जाल बिछाकर उसे मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। इस एनकाउंटर में अंकित के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कैसे हुआ एनकाउंटर?

पुलिस की स्पेशल सेल को पहले से खबर थी कि रोहित गोदारा गैंग का शूटर अंकित जहांगीरपुरी में अपने किसी साथी से मिलने वाला है। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने सुबह-सुबह ऑपरेशन लॉन्च किया। जैसे ही अंकित उस क्षेत्र में पहुंचा, पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन अंकित ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।

प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स- गूगल)

क्या था उसका मकसद?

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अंकित को दिल्ली के एक व्यापारी पर फायरिंग कर डराने और फिरौती वसूलने की जिम्मेदारी दी गई थी। यह आदेश गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा सीधे तौर पर दिया गया था, जो इस समय विदेश में रहकर ऑनलाइन माध्यमों से अपने गैंग को संचालित कर रहा है। अंकित के पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

अपराधका पुराना चेहरा है अंकित

अंकित पर पहले से भी कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। वह हत्या, लूट, जबरन वसूली और हथियारों की तस्करी जैसे मामलों में वांछित रहा है। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अंकित न सिर्फ एक एक्जीक्यूटर है, बल्कि वह गैंग में साजिशकर्ता और प्लानर की भूमिका भी निभाता है। उसकी गिरफ्तारी गैंग के कई राज खोल सकती है।

दिल्ली पुलिस ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश, 5 आतंकी गिरफ्तार, IED सामग्री बरामद

गैंगवार का बढ़ता नेटवर्क

गैंगस्टर रोहित गोदारा फिलहाल दुबई या नेपाल जैसे देशों में छिपा होने की आशंका है। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़कर दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में अपना नेटवर्क फैला रहा है। उसकी योजना बड़े कारोबारियों और रियल एस्टेट डीलरों से रंगदारी वसूलने की है। हाल के महीनों में दिल्ली में शूटरों की आवाजाही, धमकी भरे कॉल और सोशल मीडिया पर धमकी पोस्ट बढ़े हैं। इससे साफ है कि गैंग अपने पैर फिर से जमाने की कोशिश कर रहे हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 September 2025, 10:28 AM IST