रोहतक वालों में खौफ: कहीं दोबारा ना हो जाए ‘सपना हत्याकांड’, आज होगी पंचायत; जानें पूरा मामला

रोहतक के काहनी गांव में प्रेम विवाह करने वाली सपना की गोली मारकर हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण है। गांव में एक और शादीशुदा जोड़ा मौजूद है, जिसको लेकर पंचायत चिंतित है। सामाजिक शांति के लिए पंचायत ने समाधान निकालने की तैयारी की है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 23 November 2025, 2:49 PM IST
google-preferred

Rohtak (Haryana): रोहतक जिले के काहनी गांव में हाल ही में हुए सपना हत्याकांड ने अब पूरे गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। गांव में अब एक और प्रेम विवाह करने वाला युवक-युवती साथ रह रहे हैं, जिसके बाद ग्रामीणों में आशंका है कि कहीं सपना की तरह फिर कोई हिंसक घटना न हो जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए आने वाले रविवार को गांव में पंचायत बुलाई जाएगी, जिसमें दोनों परिवारों व गांव के प्रमुख लोगों की मौजूदगी में समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी।

“सिर्फ हमारे परिवार को ही क्यों निशाना बनाया गया?”

सपना की हत्या के बाद उसकी सास निर्मला देवी ने पीजीआई में रोते हुए कहा कि उनसे पहले भी गांव में कई प्रेम विवाह हो चुके हैं, फिर भी केवल उनके परिवार पर हमला क्यों किया गया? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गांव वालों ने न तो सपना का अंतिम संस्कार देखने तक हिस्सा लिया और न ही गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती साहिल को देखने पहुंचा।

DN Exclusive: भारत के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई आज हो रहे रिटायर और कल मनाएंगे जन्मदिन, पढ़ें CJI के 5 यादगार फैसले

“सपना जैसी वारदात दोबारा न हो”

काहनी गांव की महिला सरपंच के प्रतिनिधि दलबीर सिंह ने बताया कि गांव में एक और लड़की ने भी गांव के ही लड़के से शादी की हुई है, और उन्हें भी कई बार समझाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पंचायत की कोशिश है कि नया जोड़ा गांव छोड़कर बाहर जाकर रहे, ताकि किसी परिवार पर खतरा न बन जाए।

दलबीर सिंह ने कहा कि सपना हत्याकांड जैसी घटना गांव में दोबारा न हो, इसके लिए हम परिवारों को समझा रहे हैं। पंचायत सामाजिक संतुलन बनाए रखना चाहती है।

भाई संजू को था प्रेम संबंध पर आपत्ति

दलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी संजू आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है और अपनी बहन के विवाह को लेकर मानसिक दबाव में था। संजू कहते रहा करता था कि लोगों के तानों और अपमान से उसका जीना मुश्किल हो गया है। वह यह आरोप भी लगाता था कि सूरज और उसके परिवार की वजह से उसे लगातार फोन पर अपमानजनक मैसेज आते हैं।

ब्रिटेन में बैठकर यूपी के मौलाना ने सरकार से हड़प लिए 16 लाख रुपये, पढ़ें ATS का बड़ा खुलासा

पुरानी रंजिश की कड़ी

गांव में तनाव का एक पहलू यह भी है कि पहले भी यहां हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार 2017 में मोनू नामक युवक को गोली मारी गई थी, जिसमें आरोपी सुंदर उर्फ काला को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 2023 में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने उसे बरी कर दिया। अब आशंका जताई जा रही है कि आरोपी विदेश भाग चुका है।

झूठी आन की खातिर ली गई जान

तीन साल पहले 23 वर्षीय सपना ने अपने प्रेमी और गांव के ही सूरज से कोर्ट मैरिज की थी। इस रिश्ते को लेकर सपना का परिवार नाराज था और उसे सामाजिक अपमान महसूस होता था। बुधवार रात करीब 9:40 बजे सीसीटीवी में चार युवक दिखाई दिए जो जबरन दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। आरोप है कि संजू और उसके साथी राहुल ने देसी पिस्तौल से चार गोलियां चलाईं।

“पूरे परिवार को खत्म करने की योजना थी”

सपना की सास ने बताया कि सूरज और सपना स्कूली दिनों से एक-दूसरे को प्यार करते थे और चूंकि दोनों एक ही जाति लेकिन अलग गोत्र से थे, इसलिए गांव ने शुरुआत में ज्यादा विरोध नहीं किया था। लेकिन समय के साथ संजू और उसके साथियों की मानसिकता और आक्रामक होती गई। उनके मुताबिक आरोपी हथियार और पूरी तैयारी के साथ आए थे। अगर वे बच निकलते तो पूरा परिवार खत्म कर देते।

Location : 
  • Rohtak

Published : 
  • 23 November 2025, 2:49 PM IST