

मंत्री अशोक चौधरी के घर के बाहर फायरिंग, घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
घटना स्थल पर बिहार पुलिस ( सोर्स - इंटरनेट )
पटना: राजधानी पटना के हाई-सिक्योरिटी जोन कहे जाने वाले वीआईपी इलाके में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंत्री अशोक चौधरी के आवास के पास एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। यह इलाका पटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है और घटनास्थल के पास ही पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बंगला भी स्थित है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल नामक युवक, जो कौशल नगर का रहने वाला है, हर रोज की तरह गुरुवार सुबह लगभग 8:30 बजे पैदल ड्यूटी के लिए निकला था। जैसे ही वह पोलो रोड के पास पहुंचा, तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया। पिस्टल के बल पर बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन और नकदी लूट ली। जब राहुल ने विरोध करने की कोशिश की तो अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। उसके पास एक मोबाइल और 400 रुपये थे लेकिन राहुल ने पिस्टल ताने अपराधी के हाथ पर मार दिया, जिससे निशाना चूक गया।
गनीमत रही कि गोली राहुल को नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। यह पूरी वारदात बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और हाई कोर्ट के एक जज के आवास की बाउंड्री के बीचोबीच सड़क पर हुई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
एयरपोर्ट थाने के थानाध्यक्ष ने बताया कि राहुल फिलहाल सुरक्षित है, लेकिन वह अभी पूरी घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा है। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।
इस हाई-प्रोफाइल इलाके में दिनदहाड़े लूट और गोलीबारी की घटना ने न सिर्फ स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है, बल्कि प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोलकर रख दी है। घटना के बाद विपक्ष ने भी राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द अपराधियों को पकड़ने का भरोसा दे रही है।