

कानपुर के रेल बाजार थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र होटल में पुलिस ने शनिवार रात छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई में तीन महिलाएं और पांच पुरुष आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए।
राजेंद्र होटल में देह व्यापार
Kanpur: कानपुर के रेलबाजार थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र होटल में शनिवार रात पुलिस की छापेमारी में देह व्यापार का सनसनीखेज खुलासा हुआ। कार्रवाई के दौरान 3 महिलाएं और 5 पुरुष आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है, साथ ही होटल प्रबंधन और गिरोह के सरगनाओं पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है।
घटना शनिवार, 23 अगस्त की रात करीब 10 बजे की है। एसीपी (छावनी) को सूचना मिली कि रेल बाजार थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र होटल में संदिग्ध गतिविधियां लंबे समय से संचालित हो रही हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने कार्रवाई की योजना बनाई। छावनी क्षेत्र की सहायक पुलिस आयुक्त आकांक्षा पांडेय के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें फेथफुलगंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजय कुमार, रेल बाजार चौकी प्रभारी दिवेश मिश्रा, कार्यवाहक निरीक्षक जयवीर सिंह और महिला पुलिसकर्मी शामिल थे।
टीम ने रात में होटल पर छापा मारा और होटल के कमरों में तलाशी ली। इस दौरान तीन महिलाएं और पांच पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। मौके से बरामद सामग्री और बयान के आधार पर पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस अब इस नेटवर्क की गहरी परतें खोलने में जुटी है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि देह व्यापार का यह रैकेट अशोक पटेल, हर्ष गुप्ता और लोकेश बाजपेयी नामक तीन व्यक्तियों द्वारा संचालित किया जा रहा था। पुलिस को शक है कि ये लोग लंबे समय से इस अवैध धंधे में लिप्त हैं और होटल को इस कार्य के लिए नियमित तौर पर किराए पर लेते थे। एसीपी आकांक्षा पांडेय ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है। जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी के बाद राजेंद्र होटल के प्रबंधन से भी गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या होटल संचालकों को इस अवैध गतिविधि की जानकारी थी, और यदि हां, तो क्या वे इसमें शामिल भी थे? कई स्थानीय लोगों ने बताया कि इस होटल को लेकर पहले भी शिकायतें थीं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। अब पुलिस यह भी देख रही है कि होटल के नाम पर कितनी बार फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल हुआ है।