कोचिंग सेंटर के बाहर हुड़दंगई करना पड़ा भारी, हरकत में आई पुलिस; सिखाया कभी न भूलने वाला सबक

मैनपुरी में कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं से अभद्रता करने वाले युवकों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। वायरल वीडियो के बाद 8 युवकों को हिरासत में लिया गया और 10 वाहन सीज किए गए। पुलिस ने साफ किया है कि छात्राओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 7 January 2026, 3:19 PM IST
google-preferred

Mainpuri: जनपद मैनपुरी में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं से अभद्रता करने और लगातार हुड़दंग मचाने वाले युवकों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 युवकों को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से 10 वाहनों को भी सीज किया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद की गई, जिसने प्रशासन को हरकत में ला दिया।

वायरल वीडियो के बाद हरकत में आई पुलिस

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित हरिदर्शन नगर में एक कोचिंग सेंटर के बाहर कुछ युवक रोजाना जमा होकर उत्पात मचा रहे थे। ये युवक सड़क किनारे खड़े होकर कोचिंग आने-जाने वाली छात्राओं पर फब्तियां कसते थे और अभद्र टिप्पणियां करते थे। उनकी इन हरकतों से छात्राओं में डर का माहौल बन गया था। इसी दौरान किसी ने युवकों के हुड़दंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

छात्राओं की सुरक्षा पर उठे सवाल

वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला केवल स्थानीय स्तर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पुलिस प्रशासन के लिए भी गंभीर चिंता का विषय बन गया। स्टेशन रोड स्थित इस कोचिंग सेंटर में प्रतिदिन करीब 800 से 1000 छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हैं। ऐसे में कोचिंग सेंटर के बाहर इस तरह का माहौल न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन रहा था, बल्कि छात्राओं की सुरक्षा पर भी सीधे सवाल खड़े कर रहा था।

मैनपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, जानें अब क्या हुआ

कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर हुड़दंग मचाने वाले युवकों को चिन्हित किया। पुलिस ने 8 युवकों को हिरासत में लिया, जो लगातार कोचिंग सेंटर के बाहर खड़े होकर माहौल खराब कर रहे थे। इसके साथ ही पुलिस ने 10 दोपहिया और चारपहिया वाहनों को भी सीज कर दिया, जिनका उपयोग युवक सड़क पर खड़े होकर उत्पात मचाने के लिए कर रहे थे।

सीओ सिटी ने दी सख्त चेतावनी

इस मामले में सीओ सिटी मैनपुरी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोचिंग सेंटर के बाहर हुड़दंग करने और छात्राओं से अभद्रता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। 8 युवकों को हिरासत में लिया गया है और 10 वाहन सीज किए गए हैं। आगे भी इस तरह की गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस लगातार गश्त बढ़ाएगी और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

मैनपुरी में SIR को लेकर बड़ा अपडेट: फरवरी तक जारी रहेगी प्रक्रिया, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी

कोचिंग संचालकों और अभिभावकों ने जताई राहत

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कोचिंग संचालकों, छात्राओं और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। कोचिंग संचालकों का कहना है कि लंबे समय से युवक यहां आकर माहौल खराब कर रहे थे, जिससे पढ़ाई का माहौल प्रभावित हो रहा था। अभिभावकों ने भी पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे उनकी बेटियों की सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 7 January 2026, 3:19 PM IST

Advertisement
Advertisement