सीनियर को दरकिनार, जूनियर्स को चार्ज; अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पर भेदभाव के आरोप
सुल्तानपुर PWD के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पर कार्य विभाजन में पक्षपात, गुणवत्ता जांच में लापरवाही और विधायक से टकराव के आरोप हैं। स्थानीय स्तर पर उनके कार्यकाल की जांच की मांग तेज हो रही है।