

जिले मे पानी को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
पानी के विवाद ने लिया खूनी संघर्ष का रूप
इटावा: जिले के भरथना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम हथनोली में सोमवार दोपहर पानी को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम नगला मिहिलाल और ग्राम गंगोरा के दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से हुई भिड़ंत में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया।
पानी निकालने को लेकर हुआ विवाद
घटना की शुरुआत नगला मिहिलाल निवासी रामोतार के खेत से हुई। जहां मूंग की फसल खड़ी थी। रामोतार का आरोप है कि गंगोरा गांव के कुछ लोग जबरन खेत के पास बने बंबे से पानी निकालने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सोमवार दोपहर करीब 4 बजे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई जो जल्द ही हिंसक संघर्ष में बदल गई।
पहले पक्ष के छह लोग घायल
रामोतार ने बताया कि गंगोरा गांव के लोगों ने उनके परिवार पर लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में रामोतार की पत्नी सावित्री देवी, बेटा राहुल, भाई अमृतपाल, विपिन, अमन और आसाराम बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
दूसरे पक्ष के भी कई लोग घायल
इस झड़प में गंगोरा गांव के भी कई लोग घायल हुए हैं। जिनमें धर्मेंद्र, दिव्या, दीक्षा, ध्रुव, राजवीर, रामादेवी, ललिता देवी, केशव और पहलाद के नाम शामिल हैं। घायलों में से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने हालात काबू में किए
घटना की सूचना मिलते ही भरथना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली हैं और मामले की तथ्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। एसओ भरथना के अनुसार, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और गांव में अमन-चैन बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।