

यूपी एसटीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद नवादा, बिहार से सूरज कुमार उर्फ सुंदरम (उम्र 14 वर्ष) का अपहरण कर हत्या की घटना का अनावरण करते हुए घटना में सम्मिलित 05 अभियुक्तों को थाना क्षेत्र-पल्ला, जनपद फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Bihar: यूपी एसटीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद नवादा, बिहार से सूरज कुमार उर्फ सुंदरम (उम्र 14 वर्ष) का अपहरण कर हत्या की घटना का अनावरण करते हुए घटना में सम्मिलित 05 अभियुक्तों को थाना क्षेत्र-पल्ला, जनपद फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
पुलिस से साझा करते हुए विवेचक सहित एक टीम भेजने हेतु कहा गया। एसटीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मोहल्ला धीरज नगर थाना क्षेत्र पल्ला, जनपद फरीदाबाद हरियाणा से फिरौती मांगे जाने वाले फोन की बरामदगी करते हुये उपरोक्त अभियुक्तों को आवश्यक बल प्रयोग करते हुये गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार ने बताया कि करीब 4 माह पहले ओएलएक्स पर आईफोन मोबाइल बेचने का विज्ञापन देखा था। जिसे खरीदने के लिये उक्त विज्ञापन पर अंकित मो०न० पर बातचीत किया। विज्ञापन देने वाले व्यक्ति ने सूरज कुमार से उसका आधार कार्ड मॉगा और उक्त आईफोन आनलाईन डिलीवरी करने के कहा। क्यूआर कोड के माध्यम से 1.15 लाख रू० ले लिया परन्तु आईफोन नही भेजा। इस बात को सूरज कुमार ने अपने दोस्तों से साझा किया।
सूरज का दोस्त कन्हैया ने विज्ञापन देने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड (आधार कार्ड पर अंकित नाम सुदरम कुमार पुत्र पवन सिंह नि०-फतहा जिला नवादा) देखकर बताया कि यह मेरे दूर की रिस्तेदारी में आता है, जिसका नाम सूरज कुमार उर्फ सुन्दरम है। अभियुक्त सूरज ने उससे पैसा एवं बदला लेने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिनांक 19-08-2025 को वारसलीगंज (बिहार) रेलवे स्टेशन पर बुलाया और किराये के आटो से बागी बगडिहा गांव के पास स्थित बालू खदान में ले जाकर उसके मुंह में गमछा डालकर गला दबाकर हत्या कर दिया और लाश को बालू में दबा दिया। इसके बाद एक योजना के तहत सुंदरम के मोबाइल फोन से ही उसके पिता से 30 लाख रूपये की फिरौती देने पर ही सूरज उर्फ सुंदरम को छोडने के लिये कहा गया। जबकि दिनांक 19-08-2025 को ही अभियुक्तों द्वारा नवादा (बिहार) में ही अपहृत सूरज उर्फ सुन्दरम (उम्र 14 वर्ष) की हत्या कर दी गयी थी। घटना के बाद यह लोग भागकर फरीदाबाद चले गये, जहाँ से नेपाल भागने की फिराक में थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना वारिस अलीगंज जनपद नेवादा, बिहार में पंजीकृत मु0अ0सं0-5136021250430/25 धारा-140 (1) बी०एन०एस० के विवेचक द्वारा मा० न्यायालय से नियमानुसार ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1-सूरज कुमार पुत्र अजय सिंह नि० ग्राम व पो० खनवा थाना नरहट, जनपद नवादा बिहार। 1
2-शिवम कुमार पुत्र अनिल सिंह नि० ग्राम व पो० खनवा थाना नरहट, जनपद नवादा बिहार।
3-कन्हैया कुमार पुत्र स्व० पिन्टू सिंह नि० ग्राम व पो० खनवा थाना नरहट, जनपद नवादा बिहार।
4-सुमन कुमार पुत्र रणजीत सिंह नि० ग्राम व पो० खनवा थाना नरहट, जनपद नवादा बिहार।
5-शिवम कुमार पुत्र मन्टू सिंह नि० ग्राम व पो० खनवा थाना नरहट, जनपद नवादा बिहार।
बरामदगी
1. अपहृत सूरज उर्फ सुंदरम (मृतक) का मोबाइल फोन जिससे अभियुक्तों द्वारा फिरौती की रकम मांगी जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक जनपद नवादा, बिहार द्वारा जरिये दूरभाष ग्राम फतहा थानाक्षेत्र वारिस अलीगंज, जनपद नवादा बिहार से 14 वर्षीय सूरज कुमार उर्फ सुंदरम के अपहरण होने एवं 30 लाख रू० की फिरौती मांगे जाने की घटना के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये बताया गया कि फिरौती की रकम अपहृत के दूरभाष से मांगी जा रही है जिसकी लोकेशन रेलवे स्टेशन चारबाग लखनऊ की है। पुलिस अधीक्षक, नवादा द्वारा उक्त अपहरण की घटना का अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सहयोग हेतु पुलिस अधीक्षक, एस०एस०टी०एफ० से अनुरोध किया गया। उक्त के कम में श्री प्रमेश कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एस०टी०एफ० मुख्यालय, उ०प्र० लखनऊ के पर्यवेक्षण में कार्यरत एसटीएफ टीम को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।