

गोरखपुर में चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश: 2 अभियुक्त गिरफ्तार, 20 बोरा पैकिंग मटेरियल बरामद,पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले में शानदार सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली की पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 20 बोरा पैकिंग मटेरियल (प्रति बोरा 15 पैकेट) बरामद किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार पुलिस के अनुसार, दिनांक 12 जुलाई 2025 को अज्ञात चोरों ने एक गोदाम के बाहर रखे 20 बोरा पैकिंग मटेरियल की चोरी की थी। इस संबंध में पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में उप-निरीक्षक विवेक कुमार चतुर्वेदी की अगुवाई में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों इमरान पुत्र हलीम अली (निवासी निजामपुर भरपूरवाँ, थाना तिवारीपुर) और सलमान पुत्र सलीम अंसारी (निवासी खोखरटोला, थाना राजघाट) को चोरी के माल सहित धर दबोचा। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा की बढ़ोतरी की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त
इमरान पुत्र हलीम अली, निवासी निजामपुर भरपूरवाँ, थाना तिवारीपुर, गोरखपुर
सलमान पुत्र सलीम अंसारी, निवासी खोखरटोला, थाना राजघाट, गोरखपुर
बरामद सामान
चोरी के 20 बोरा पैकिंग मटेरियल (प्रति बोरा 15 पैकेट)
पुलिस टीम की सराहना
इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम में उप-निरीक्षक विवेक कुमार चतुर्वेदी, उप-निरीक्षक आशीष कुमार, आरक्षी अंकित कुमार, मनोज कुमार, धीरज, ब्रह्मानंद और धनंजय कुमार वर्मा शामिल थे। पुलिस अब अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है ताकि चोरी की अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सके। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
पुलिस का संदेश
गोरखपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दें। यह कार्रवाई अपराधियों में खौफ पैदा करने और शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।