

मैनपुरी में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने युवती को गोली मार दी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घायल युवती को जिला अस्पताल से सैफई पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुटी है।
प्रेम प्रसंग ने लिया खूनी रूप
Mainpuri News: मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सुबह-सुबह पूजा करने निकली एक युवती को मोहल्ले के ही एक युवक राहुल दिवाकर ने गोली मार दी। गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सैफई के पीजीआई रेफर कर दिया।
प्रेम प्रसंग के चलते मारी युवती को गोली
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि युवक और युवती के बीच पहले भी बातचीत चल रही थी, जो प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है। बातचीत के दौरान कुछ अनबन हो गई और इसी नाराजगी में युवक ने युवती को गोली मार दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन टीमों का गठन कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी ने कहा कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरी ताकत लगाए हुए है और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग आक्रोशित हैं।
पीड़िता की गंभीर स्थिति
घायल युवती की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि सैफई पीजीआई में बेहतर इलाज संभव है इसलिए उसे रेफर किया गया है। परिवार वाले भी चिंतित हैं और उसकी जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। मोहल्ले के लोग इस घटना से गहरे स्तब्ध हैं। सभी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रेम प्रसंग के नाम पर हो रही हिंसा से इलाके में डर का माहौल व्याप्त है।