

जिले में परचून की दुकान को शराब का ठेका बना दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
परचून की दुकान बनी शराब केंद्र
कन्नौज: जिले के ठठिया क्षेत्र में शराब बिक्री को लेकर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जनखत, औसेर और खानपुर जैसे गांवों में अब देशी शराब सरकारी ठेकों पर नहीं, बल्कि परचून और कोल्डड्रिंक की दुकानों पर खुलेआम बेची जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दुकानों पर सुबह 7 बजे से ही शराब की बिक्री शुरू हो जाती है।
100 रुपये में बिक रहा 75 रुपये का टेट्रा पैक
शराब बेचने वाले दुकानदारों द्वारा न सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, बल्कि ग्राहकों से मनमानी कीमत भी वसूली जा रही है। 75 रुपये में मिलने वाला टेट्रा पैक 100 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं, आधे दाम पर आधा पौवा (छोटी मात्रा में शराब) भी ग्राहकों को दिया जा रहा है। इससे साफ है कि यह धंधा सुनियोजित तरीके से और लंबे समय से चल रहा है।
वायरल वीडियो ने खोली पोल
इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ तब हुआ जब शराब बिक्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग परचून की दुकानों पर पहुंचकर शराब खरीद रहे हैं और दुकानदार बिना किसी डर के उन्हें शराब बेच रहे हैं। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि यह गतिविधि गुपचुप नहीं, बल्कि खुलेआम हो रही है।
आबकारी विभाग और पुलिस पर उठे सवाल
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि शराब बिक्री का वीडियो वायरल होने के बावजूद आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस पूरी तरह से अनजान बनी हुई है। लोगों का कहना है कि इस अवैध कारोबार के पीछे विभागीय मिलीभगत की आशंका है, जिससे ऐसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
कड़ी कार्रवाई की मांग
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में तत्काल जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए। यदि समय रहते अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगी, तो यह गोरखधंधा और भी फैल सकता है और सामाजिक ताना-बाना बिगड़ सकता है।