Accident in Sonbhadra: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, चालक मौके से फरार

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में रोडवेज बस और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहन निवासी पटवध के रूप में हुई है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 6 September 2025, 11:44 AM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर राज्यमार्ग स्थित अंडरपास पर शुक्रवार शाम करीब 8:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज़ रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहन के रूप में हुई है, जो पटवध गांव का निवासी था और एक क्रेन वाहन का चालक बताया जा रहा है।

राबर्ट्सगंज में दर्दनाक सड़क हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय मोहन अपनी बाइक से कहीं जा रहा था कि तभी सामने से आ रही रोडवेज बस ने उसे सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि मोहन सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

Sonbhadra Accident

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

हादसे के बाद चालक मौके से फरार

घटना के बाद रोडवेज चालक बस को मौके पर खड़ा कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश की जा रही है ताकि चालक की पहचान हो सके और उस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Accident in Sonbhadra: तेज रफ्तार वाहन ने रौंदी बाइक… मौत से जूझ रहे दो नौजवान

स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है और सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।

Accident in Sonbhadra: हादसा या साजिश? बेकाबू कार से दो युवकों की मौत, परिजनों ने लगाया जानबूझकर हत्या का आरोप

इस घटना ने एक बार फिर सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। बढ़ते हादसों और लापरवाह ड्राइविंग के कारण आए दिन निर्दोष लोगों की जान जा रही है, जिसे लेकर प्रशासन और परिवहन विभाग को अब सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

Location :