हिंदी
जयपुर की सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ती लग्जरी Audi ने सड़क किनारे बैठे 18 लोगों को कुचल दिया। भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए। कार ने 100 मीटर तक बेकाबू होकर लोगों और ठेलों को टक्कर मारी।
तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचला
Jaipur: राजधानी जयपुर में पत्रकार कॉलोनी मुहाना वंदे मातरम रोड स्थित खरबास सर्कल पर शुक्रवार रात नौ बजे यह भयावह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 100 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार में दौड़ रही लग्जरी कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार वंदे मातरम रोड से मुहाना की तरफ जा रही थी। अचानक कार घुमाव वाले सर्कल में बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े लोगों और बैठी कुर्सियों को चपेट में ले लिया।
इस हादसे में भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा की मौत हो गई। कुल 18 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें ठेले संचालक, उनके कर्मचारी और ग्राहक शामिल हैं। चार घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। अन्य घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑडी कार को जब्त किया। जांच में पता चला कि चूरू निवासी दिनेश जाट कार चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक, कार सवार शराब या किसी अन्य नशे में था, जिस कारण नियंत्रण खो बैठा।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने कार को पलटकर उसमें फंसे युवक को बाहर निकाला। अगर कार समय पर रुकती नहीं, तो और भी कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। मौके पर उपस्थित लोगों ने घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
यह हादसा सड़क पर तेज गति और लापरवाही की गंभीर चेतावनी है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और सड़क सुरक्षा उपायों पर भी नजर रखने की बात कही है।
सरकार ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को हर संभव बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने जयपुरिया अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।