

पति ने 7 माह की गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पति ने 7 माह की गर्भवती पत्नी को घर से निकाला
अलीगढ़: जिले के गंगीरी थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां एक 7 माह की गर्भवती महिला को उसके पति ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, आरोप है कि पति के अपनी भाभी से अवैध संबंध हैं सऔर पत्नी जब इसका विरोध करती थी तो उसके साथ लगातार मारपीट की जाती थी।
भाभी से दूर रहने को कहा तो शुरू हुई प्रताड़ना
पीड़िता का कहना है कि उसने कई बार अपने पति को समझाया कि वह भाभी से दूरी बनाए, लेकिन पति ने हर बार उसकी बात को नजरअंदाज किया और उल्टा उसी पर शक करने लगा। महिला के अनुसार, वह गर्भवती होने के बावजूद रोजाना मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेल रही थी।
मारपीट कर घर से निकाला बाहर
घटना के दिन जब गर्भवती महिला ने फिर से अपने पति से भाभी से दूर रहने की बात कही, तो वह आगबबूला हो गया। उसने महिला को बेरहमी से पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। महिला का कहना है कि उसके ससुराल वाले भी चुप रहे और किसी ने उसकी मदद नहीं की।
पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
गर्भवती महिला थक-हार कर अलीगढ़ एसएसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। उसने एसएसपी से अपील की कि उसे और उसके गर्भस्थ बच्चे को सुरक्षा प्रदान की जाए और उसके पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। महिला का कहना है कि वह अब ससुराल में नहीं लौटना चाहती, क्योंकि वहां उसकी जान को खतरा है।
पुलिस ने शुरू की जांच
एसएसपी के निर्देश पर गंगीरी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ जल्द ही केस दर्ज किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महिला सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और घरेलू हिंसा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर गर्भवती महिला के साथ इस तरह की क्रूरता समाज के संवेदनहीन चेहरे को उजागर करती है। पीड़िता अब सरकारी मदद की आस में न्याय का इंतजार कर रही है।