हिंदी
दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जेडीयू के बाहुबली नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा की व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।
बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पंडारक प्रखंड के भदौर थाना क्षेत्र में जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जेडीयू के बाहुबली नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा की व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। इस हिंसक घटना में अब तक 80 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। दुलारचंद यादव की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने मोकामा से बाढ़ तक बवाल मचाया। गुरुवार को साढ़े तीन बजे जब हत्या हुई, तो ग्रामीणों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि पुलिस शव को उठाने में असमर्थ रही।