Aligarh News: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत, परिवार मे छाया मातम

मथुरा रोड पर ग्राम अयेरा के समीप तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 June 2025, 6:49 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले के इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव भरतपुर निवासी राजपाल सिंह, उनकी पत्नी मीरा देवी और पोते युवराज सिंह एक खुशी के मौके पर राजस्थान के कुबेर (भरतपुर) जाने के लिए बाइक पर निकले थे। लेकिन इस यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने उनके परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मथुरा रोड पर ग्राम अयेरा के समीप तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे इस हादसे में दो लोग मौके पर ही जान से हाथ धो बैठे, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे में दो की मौत

इस हादसे में मीरा देवी और युवराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत मथुरा जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया। लेकिन आगरा पहुंचने से पहले ही राजपाल सिंह की भी मौत हो गई। इस तरह से एक ही परिवार के तीन सदस्य इस दर्दनाक हादसे में अपनी जान गवां बैठे और हादसे के बाद परिवार और गांव में गहरी शोक की लहर दौड़ गई।

तेज रफ्तार कैंटर ने मारी बाइक में टक्कर

हादसा मथुरा रोड पर ग्राम अयेरा के समीप हुआ, जहां तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी। इस टक्कर के कारण बाइक पर सवार तीनों लोग गिर गए और मीरा देवी व युवराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। राजपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन उनका भी बचाव नहीं हो सका। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और कैंटर चालक की तलाश कर रही है।

परिवार और गांव में मातम

घटना के बाद से परिवार और गांव भरतपुर में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के परिजनों को इस हादसे से गहरा सदमा लगा है। गांव के लोग भी इस हादसे पर हैरान हैं और मृतकों के परिवार को सांत्वना देने के लिए जुटे हुए हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और कैंटर चालक के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि हादसा पूरी तरह से किस कारण हुआ और उस पर क्या कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :