

गोरखपुर पति से वीडियो कॉल पर बात के दौरान पत्नी ने ऐसा कदम उठाया कि हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मृतक (फाइल फोटो)
गोरखपुर: जनपद के गीडा थाना क्षेत्र पिपरौली में एक दिल दहला देने वाली घटना ने शुक्रवार की देर रात सभी को झकझोर कर रख दिया। गीडा थाना क्षेत्र के पिपरौली पश्चिम मुहल्ले में किराए के मकान में रह रही 28 वर्षीय खुशी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस दौरान वह अपने पति मोहम्मद नदीम अंसारी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी, जो रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब के मदीना शहर में हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसर घटना उस समय हुई जब रात 10:59 बजे वीडियो कॉल अचानक डिसकनेक्ट हो गई। खुशी और नदीम के बीच कॉल पर कुछ बहस हुई थी। इसके बाद खुशी ने खिड़की के पर्दे से फंदा बनाया और पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसका शव बिस्तर के पास लटक रहा था, जबकि पास ही उसका तीन वर्षीय मासूम बच्चा गहरी नींद में सो रहा था। पति को अनहोनी की आशंका हुई तो उसने पड़ोसी छोटू को फोन किया। छोटू जब घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांकने पर उसने खुशी को फंदे पर लटकते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
गीडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन करीब एक घंटे बाद थानाध्यक्ष, सीओ और फोरेंसिक टीम के आने पर दरवाजा तोड़ा गया। शव को नीचे उतारा गया और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मासूम की पुकार ने सबको रुलाया
जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तब शोर-शराबे से खुशी का तीन साल का मासूम बच्चा जाग गया। वह बिस्तर पर बैठकर "मां-मां" पुकारते हुए रोने लगा। आसपास के लोग उसे चुप कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह नहीं माना। आखिरकार एक पड़ोसी उसे गोद में लेकर वहां से दूर ले गया। मासूम की मासूमियत और मां को पुकारती आवाज ने मौके पर मौजूद हर शख्स की आंखें नम कर दीं।
पुलिस जांच में जुटी
सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। खुशी के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस गहनता से जांच कर रही है।यह दुखद घटना न केवल एक परिवार के लिए त्रासदी है, बल्कि समाज के लिए भी एक गंभीर सवाल छोड़ गई है। मासूम बच्चे का भविष्य और इस दुखद हादसे के पीछे की वजहें अब जांच का विषय हैं।