

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की कार्रवाई जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की कार्रवाई जारी है। जहां इसी कड़ी में जनपद गोरखपुर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बेलघाट पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर राज करन नैय्यर के कुशल निर्देशन, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण दक्षिणी) के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में बेलघाट थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अपराधी ज्ञानेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता अनुसार 02 जून 2025 को सुबह करीब 11:15 बजे, बेलघाट थाना पुलिस टीम ने गौरगंज से सोपाई आने वाले बंधा रोड पर अभियुक्त ज्ञानेंद्र सिंह पुत्र जयनाथ सिंह उर्फ गोपाल सिंह (उम्र 35 वर्ष, निवासी सोपाई, थाना बेलघाट, जनपद गोरखपुर) को धर दबोचा। उक्त गिरफ्तारी मुकदमा संख्या 141/2025 के तहत दर्ज मामले में की गई, जिसमें अभियुक्त पर उत्तर प्रदेश गैंगस्टर और समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 की धारा 2(ख), (i), (xi), (xxii), 3(1) के तहत आरोप हैं।
इसके अतिरिक्त, ज्ञानेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा संख्या 52/2025, धारा 103(1)/3(5) बीएनएस के तहत भी बेलघाट थाने में मामला दर्ज है।
बेलघाट थाना पुलिस अपराधों की रोकथाम और वांछित अपराधियों की तलाश में निरंतर सक्रिय है। थानाध्यक्ष विकासनाथ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम, जिसमें कांस्टेबल लक्ष्मीकांत सैनी और कांस्टेबल अभिषेक यादव शामिल थे, ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ गोपाल सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ बेलघाट थाने में गैंगस्टर एक्ट के अलावा अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में और गहन जांच कर रही है ताकि अभियुक्त के अन्य अपराधों और संभावित सहयोगियों का पता लगाया जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर बेलघाट पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपराधियों के बारे में पुलिस को सूचित करें ताकि जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।