गोरखपुर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी

गोरखपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खजनी थाना क्षेत्र की उनवल चौकी पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए बुधवार रात 20 किलो गांजा के साथ एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 3 July 2025, 5:46 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: खजनी थाना क्षेत्र की उनवल चौकी पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए बुधवार रात 20 किलो गांजा के साथ एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया। यह सफलता उनवल चौकी प्रभारी राजीव कुमार तिवारी और उनकी टीम की सतर्कता का नतीजा है, जिन्होंने नशे के अवैध नेटवर्क की कमर तोड़ने की दिशा में यह बड़ी कार्रवाई की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता अनुसार मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी, सिन्धी भट्ठा के पास घराबन्दी कर पुलिस ने दबोचा,तस्कर बुधवार रात करीब 9 बजे चौकी प्रभारी राजीव कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि भारी मात्रा में गांजा लेकर एक तस्कर मोटरसाइकिल से उनवल से गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने नगर पंचायत उनवल के दक्षिण स्थित सिन्धी भट्ठा के पास घेराबंदी कर दी और कुछ देर में एक संदिग्ध बाइक सवार को रोक लिया।

20 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

पुलिस जांच में बाइक सवार के पास से 20 किलो गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में अपनी पहचान नीरज पुत्र कौशल, निवासी लुचुई, वार्ड नंबर 13, नगर पंचायत सहजनवां, थाना सहजनवां के रूप में बताई। पुलिस ने गांजा और मोटरसाइकिल को जब्त कर तस्कर को हिरासत में ले लिया है।

खजनी पुलिस की सख्ती से तस्करों में हड़कंप

खजनी थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि नीरज के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस अब इस मामले में गांजा तस्करी के नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है ताकि पूरे गिरोह को कानून के शिकंजे में लाया जा सके।

स्थानीय जनता ने की पुलिस की सराहना

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता और कार्रवाई की जमकर सराहना की है। थानाध्यक्ष ने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ खजनी पुलिस की सख्ती आगे भी जारी रहेगी और क्षेत्र में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाए जाएंगे।

Location : 

Published :