

बाँसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम चौकी अंतर्गत ग्राम सभा गोड़सरी में बुधवार की देर रात एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शांत गांव में हुई इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पढिए पूरी खबर
गोली मारकर अधेड़ की हत्या
गोरखपुर: बाँसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम चौकी अंतर्गत ग्राम सभा गोड़सरी में बुधवार की देर रात एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शांत गांव में हुई इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान मुन्ना साहनी (47 वर्ष) पुत्र भगवती साहनी निवासी गोड़सरी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
जानकारी के अनुसार, मुन्ना साहनी अपने मकान के सामने पत्नी और बच्चों के साथ चारपाई पर सोए हुए थे। देर रात करीब एक बजे कुछ अज्ञात हमलावर पहुंचे और अचानक उन पर गोली चला दी। गोली लगने से मुन्ना साहनी की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनते ही घरवालों की नींद खुल गई, उन्होंने चीख-पुकार मचाते हुए ग्रामीणों को बुलाया। देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई।
पुलिस पहुंची और घटनास्थल का किया निरीक्षण
ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर कौड़ीराम चौकी प्रभारी के साथ बाँसगांव थाना पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
Gorakhpur Crime News: अवैध तमंचा, कारतूस और पंच; गोरखपुर में दो शातिर गिरफ्तार
चार छोटे बच्चों पर दुखों का पहाड़
बताया जा रहा है कि मृतक मुन्ना साहनी कौड़ीराम क्षेत्र के रानीपुर स्थित गंगा मैरिज लॉन के सामने किराने की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। मेहनत-मजदूरी से जीवन यापन करने वाले मुन्ना अपने परिवार के एकमात्र सहारा थे। उनकी मौत से पत्नी और चार छोटे बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
गोरखपुर: चंपा देवी पार्क में महिला सम्मान समारोह, मिशन शक्ति 5.0 के तहत बहादुर महिलाओं का हुआ सम्मान
साक्ष्यों के आधार पर हमलावरों तक पहुंचा
ग्रामीणों का कहना है कि मुन्ना साहनी का किसी से कोई विवाद नहीं था, वह शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि साक्ष्यों के आधार पर हमलावरों तक पहुंचा जा सके। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। उधर, गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।