

महिला सुरक्षा को लेकर गोरखपुर पुलिस का सख्त रवैया एक बार फिर सामने आया है। नाबालिग के साथ छेड़खानी करने के आरोप में कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रतीकात्मक छवि
Gorakhpur: गोरखपुर में महिला सुरक्षा को लेकर गोरखपुर पुलिस का सख्त रवैया एक बार फिर सामने आया है। नाबालिग के साथ छेड़खानी करने के आरोप में कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन और चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की, जिसका उद्देश्य महिला एवं बालिका से संबंधित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 225/25 धारा 75(1)(i) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं 9एम/10 पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को चिन्हित किया और हिरासत में ले लिया।
Gorakhpur News: अवैध तमंचे के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार, कई जिलों में फैला अपराध नेटवर्क
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपशिखा रंजन (चौकी प्रभारी नगर निगम), उपनिरीक्षक प्रगति सिंह, कांस्टेबल मिथिलेश यादव (सादे वस्त्र) और कांस्टेबल मुरलीधर शामिल थे। टीम ने सूझबूझ और तत्परता का परिचय देते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई। वर्तमान में आरोपी किशोर को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर ने इस कार्रवाई को सराहनीय बताते हुए कहा कि महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि समाज में महिलाओं या नाबालिगों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कठोरतम कदम उठाए जाएंगे।
Gorakhpur: भाई बना बेरहम, बहन को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस का यह त्वरित एक्शन न केवल पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि गोरखपुर पुलिस महिला सुरक्षा के मामले में शून्य सहनशीलता की नीति पर कायम है। कानून की नजर में अपराधी चाहे वयस्क हो या बाल अपचारी, अपराध करने पर दंड से नहीं बच सकता। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि इस तरह के मामलों में तुरंत सूचना दें ताकि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई संभव हो सके।