Gorakhpur: भाई बना बेरहम, बहन को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

यूपी के गोरखपुर में रिश्तों के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक भाई ने अपने बहन के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Gorakhpur:  गोरखपुर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आयी है।  कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी सगी बहन की नहर में डुबोकर हत्या कर दी। फिर शव को घर से कुछ ही दूरी पर खेत में फेंक दिया और कुछ देर बाद खुद पुलिस को फोन कर वारदात की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, कैंपियरगंज क्षेत्र के भौराबारी गांव निवासी आदित्य यादव ने सोमवार की सुबह अपनी 19 वर्षीय बहन नित्या यादव की हत्या कर दी। नित्या इंटर की छात्रा थी।

इसलिए उठाया खौफनाक कदम

बताया जा रहा है कि आदित्य अपनी बहन के एक युवक से प्रेम संबंधों को लेकर बेहद नाराज था। उसने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बहन नहीं मानी तो उसने खौफनाक कदम उठाया।

ऐसे की वारदात

पुलिस के मुताबिक, सोमवार की सुबह नित्या कहीं जाने के लिए घर से निकली तो उसका भाई आदित्य पीछे-पीछे चला गया। जब नित्या धामिना नहर के पास पहुंची, तभी आदित्य ने उसे पकड़ लिया और नहर के पानी में जबरन डुबो दिया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने शव को करीब ढाई किलोमीटर दूर एक धान के खेत में फेंक दिया और घर लौट गया।

गोरखपुर में बड़ी वारदात

गोरखपुर: पारिवारिक रंजिश में चोरी का ड्रामा, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

कुछ घंटे बाद आदित्य ने खुद कैंपियरगंज पुलिस को बुलाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर लिया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी राकेश रोशन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत हो रहा है। आरोपी ने खुद स्वीकार किया है कि उसने बहन के प्रेम संबंधों से परेशान होकर यह कदम उठाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

यूपी के मुख्य सचिव ने गोरखपुर में पीसीएस-जे परीक्षा की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

गांव में इस घटना के बाद सन्नाटा पसर गया है। पड़ोसी और परिजन स्तब्ध हैं कि एक भाई अपनी बहन का हत्यारा बन जाएगा। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 6 October 2025, 4:03 PM IST