संभल हिंसा मामले में पिता -पुत्र समेत चार अभियुक्त गिरफ्तार, अब तक इतने लोग भेजे गए जेल

संभल में हुई हिंसा के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 21 June 2025, 5:55 PM IST
google-preferred

संभल: बीते वर्ष 24 नवंबर 2024 को संभल में हुई हिंसा के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में संभल कोतवाली पुलिस ने हिंसा में शामिल चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में दो सगे भाई और एक पिता-पुत्र की जोड़ी शामिल है। पुलिस ने इन सभी को सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो के आधार पर चिन्हित किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता से मिली जानकारी के मुताबिकगिरफ्तार अभियुक्तों पर हिंसा के दौरान पत्थरबाजी में शामिल होने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में चारों ने हिंसा में शामिल होने और पत्थर फेंकने की बात स्वीकार की है। इन सभी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

इतने आरोपी भेजे गए जेल

पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 24 नवंबर 2024 की हिंसक घटना के संबंध में अब तक कुल 12 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इन मुकदमों में कुल 96 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनमें जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट भी शामिल हैं।

बाकी आरोपियों की तलाश जारी

एसपी बिश्नोई ने कहा कि जिन आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है, उनके विरुद्ध जल्द ही कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कई टीमें थाना नखासा और थाना कोतवाली क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान चला रही हैं ताकि फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील

पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून को हाथ में न लें। उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई कर रही है।

दोषियों के खिलाफ सख्त कदम

संभल हिंसा मामले में पुलिस की सतत कार्रवाई से एक तरफ जहां कानून व्यवस्था को बल मिला है, वहीं लोगों में यह संदेश गया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी निगरानी में रखा है। जिससे किसी भी तरह की कोई लापरवाही न हो।

Location : 

Published :