जागरण से लौट रहे श्रद्धालू नहीं पहुंचे वापस घर, खिड़की काटकर निकाले गए शव; जानें कैसे हुआ ये हादसा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में दो कारें आमने-सामने से टकराईं, जिसमें सवार लोग माता के जागरण से लौट रहे थे।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 29 September 2025, 10:18 AM IST
google-preferred

Kurukshetra: कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर पिंडारसी और घराडसी गांवों के बीच एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार में आमने-सामने से टकराई दो कारों क्रेटा और स्विफ्ट में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुर्घटनास्थल पर पहुंचने वाले लोगों को कार की खिड़की काटकर शव निकालने पड़े।

मृतकों की पहचान और उनकी पृष्ठभूमि

• प्रवीण, पुत्र स्वराज, निवासी बूबका (कार चालक)
• पवन, पुत्र बालकिशन
• राजेन्द्र, पुत्र बालकिशन
• उर्मिला, पत्नी पवन
• सुमन, पत्नी संजय

प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)

घायलों का इलाज जारी

• वंशिका (18), निवासी यमुनानगर
• संतोष (45), पत्नी धर्मपाल, निवासी पपनावा
• लीला देवी (52), पत्नी रिशिपाल, निवासी पपनावा
• ऋषि पाल (55), पुत्र कर्म सिंह, निवासी पपनावा
• प्रवीण (40), पुत्र जीता राम, निवासी पपनावा

कैसे हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसा सुबह के समय उस वक्त हुआ जब जागरण से लौट रहे लोग थके हुए थे और ड्राइवर की आंख लगने की आशंका जताई जा रही है। दोनों कारें उल्टी दिशा से आ रहीं थीं और तेज रफ्तार में थीं, जिससे टक्कर बेहद जोरदार थी। हादसे में कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। सड़क पर टायरों के निशान, कांच के टुकड़े और कार के पुर्जे दूर-दूर तक बिखरे मिले। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

अहमदाबाद में बड़ा हादसा: होर्डिंग लगाते समय 7वीं मंजिल से गिरे 10 मजदूर, दो की दर्दनाक मौत

स्थानीय लोगों ने निभाई इंसानियत

घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर यातायात नियंत्रित किया और क्रेन से दोनों क्षतिग्रस्त कारों को हटवाया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतकों के परिजनों को जैसे ही घटना की खबर मिली, पूरे यमुनानगर और पपनावा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग एक-दूसरे को ढांढस बंधा रहे हैं। मृतक परिवार में कई लोग अकेले कमाने वाले थे। अब उनके जाने से घरों में अंधेरा छा गया है। प्रशासन की ओर से अभी तक किसी आर्थिक सहायता की घोषणा नहीं की गई है।

Location : 
  • Kurukshetra

Published : 
  • 29 September 2025, 10:18 AM IST