घर पर हुई थी फायरिंग, कार्रवाई न होने पर एसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार, पढ़ें पूरी खबर

मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के प्रेम चिरैया मोहल्ले में एक व्यक्ति ने अपने घर पर हुई फायरिंग की शिकायत एसपी कार्यालय में दी है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान बच्चों के बीच मामूली कहासुनी के बाद यह जानलेवा घटना घटी। पीड़ित का कहना है कि मोहर्रम के जुलूस में बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद विवाद बढ़ा और यह गंभीर रूप से फायरिंग में बदल गया। इसने मोहल्ले में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 11 July 2025, 1:39 PM IST
google-preferred

Mainpuri News: मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र के प्रेम चिरैया मोहल्ले में एक व्यक्ति ने अपने घर पर हुई फायरिंग को लेकर एसपी कार्यालय में शिकायत दी है। पीड़ित ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद फायरिंग की घटना घटी, जिससे उसकी जान को खतरा पैदा हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में पीड़ित ने आरोप लगाया कि थाना स्थानीय में शिकायत देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे उन्होंने एसपी कार्यालय का रुख किया।

कलेक्ट्रेट बार संगठन के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी, जानें पूरा मामला

मोहर्रम के जुलूस में बच्चों के बीच विवाद

घटना की शुरुआत मोहर्रम के जुलूस के दौरान हुई एक मामूली कहासुनी से हुई थी। बताया जा रहा है कि जुलूस में शामिल कुछ बच्चों के बीच विवाद हुआ था, जो बाद में बढ़कर एक गंभीर घटना में बदल गया। यह विवाद न केवल बच्चों के बीच बल्कि उनके परिजनों के बीच भी फैल गया और इसके बाद कुछ लोगों ने एक-दूसरे पर हमला करने का प्रयास किया।

फायरिंग की घटना

विवाद के बाद, आरोप है कि गुलजार मास्टर, इखलाख उर्फ छोटू, उवैस राजा, सीवू और अन्य पांच लोगों ने पीड़ित के घर पर फायरिंग की। पीड़ित का कहना है कि यह हमला जानबूझकर किया गया था और यह जानलेवा था। फायरिंग की घटना से मोहल्ले में भय का माहौल बन गया और लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की। हालांकि, इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन परिवार के सदस्य और मोहल्ले के लोग बेहद डर गए थे।

मैनपुरी में वकीलों की जान को खतरा, कोर्ट के अंदर पूर्व जिला अध्यक्ष पर हमला, अब पुलिस क्या करेगी

स्थानीय थाना पर हुई कार्रवाई की कमी

पीड़ित ने पहले इस मामले की शिकायत भोगांव थाना में दी थी, लेकिन वहां से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उनका आरोप था कि पुलिस ने सिर्फ कागजी खानापूर्ति की और मामले की गंभीरता को नजरअंदाज किया। इसके बाद पीड़ित ने एसपी कार्यालय में शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की।

एसपी मैनपुरी ने दिया आश्वासन

एसपी मैनपुरी ने शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और संबंधित आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने यह भी कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 11 July 2025, 1:39 PM IST