9 दिन से लापता घर का चिराग, परिवार बेहाल, पुलिस पर लापरवाही का आरोप, पढ़ें पूरी खबर

इलाके में 12 वर्षीय आदित्य वर्मा के रहस्यमय तरीके से लापता होने से परिवार में कोहराम मचा है। बीते 9 दिनों से लापता बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है और बच्चे की तस्वीर लेकर डीसीपी साउथ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 July 2025, 4:58 PM IST
google-preferred

Kanpur News: कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के मेहरबान सिंह पुरवा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 12 वर्षीय आदित्य वर्मा बीते 29 जून से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, नौ दिन बीत जाने के बावजूद बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका। जिससे परिवार में भारी तनाव और दुख का माहौल है।

बच्चे की तलाश में थक चुके परिजन

सोमवार को बच्चे के पिता कमल वर्मा और परिवार के अन्य सदस्य आदित्य की तस्वीर लेकर डीसीपी साउथ कार्यालय के बाहर बैठ गए। परिवार ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और सिर्फ खानापूर्ति कर रही है।

पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप

कमल वर्मा ने मीडिया को बताया कि 29 जून को सुबह 7 बजे आदित्य खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन उसके बाद कभी वापस नहीं लौटा। दोपहर तक जब वह नहीं लौटा तो सभी रिश्तेदारों और परिचितों के यहां खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कमल ने आरोप लगाया कि जब वे रायपुरवा थाने पहुंचे और मामले की सूचना दी, तो पुलिस ने कहा खुद ही ढूंढ लो, बच्चा कहीं खेल रहा होगा। इस गैरजिम्मेदाराना रवैये से आहत होकर परिवार ने डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ चौधरी से मिलने का निर्णय लिया।

डीसीपी साउथ ने दिलाया आश्वासन

डीसीपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने लापता बच्चे के परिजनों से मुलाकात की और पूरी संवेदना जताई। उन्होंने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज में बच्चा अकेले जाते हुए दिखा है। डीसीपी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित कर दी गई है, जो बच्चे की तलाश में जुट गई है।

परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

बेटे के लापता होने के बाद मां की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। परिवार का कहना है कि पुलिस अगर शुरुआत से गंभीरता दिखाती तो शायद अब तक कोई ठोस सुराग मिल जाता। अब पूरा परिवार सिर्फ यही उम्मीद लगाए बैठा है कि उनका लाडला सकुशल घर लौट आए।

स्थानीय लोगों में भी नाराजगी

इलाके में इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के रवैये को लेकर नाराजगी है। लोगों का कहना है कि छोटे बच्चों के लापता होने के मामलों में तेजी से कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

Location : 

Published :