

बाइक असंतुलित होकर सिक्सलेन हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
असंतुलित बाइक डिवाइडर से टकराई
इटावा: जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जब बाइक असंतुलित होकर सिक्सलेन हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी युवक की हालत गंभीर है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवकों को अस्पताल भेजा गया, लेकिन एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसा कैसे हुआ?
यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे की है, जब इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के ग्राम खडकोली निवासी 19 वर्षीय अभिषेक पाल अपने दोस्त रतन (23) के साथ नेशनल हाईवे 19 से बकेवर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम बिरारी के पास पहुंची, बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह तेज़ गति से डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल भेजा गया
घटना के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना इकदिल पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को सरकारी जीप में लेकर जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अभिषेक पाल को मृत घोषित कर दिया। रतन की हालत गंभीर होने के कारण उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
बीएससी का छात्र था मृतक
मृतक युवक अभिषेक पाल इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के ग्राम खडकोली का निवासी था। वह बीएससी का छात्र था और तीन बहनों में इकलौता पुत्र था। अभिषेक के चचेरे भाई राघव ने बताया कि वह एक होशियार और मेहनती लड़का था। उसकी मौत की खबर सुनकर उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है और उसकी मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।
शव को पीएम के लिए भेजा
हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में तेज गति और असंतुलन को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है।