हिंदी
युवक रिनूद्दीन ने पहले कीटनाशक पीया और फिर मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
अछल्दा में दर्दनाक रेल हादसा
इटावा: जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर मंगलवार सुबह 10 बजे एक दुखद घटना हुई। यहाँ 42 वर्षीय युवक रिनूद्दीन ने पहले कीटनाशक पीया और फिर मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रेलवे क्रॉसिंग के पास, पूर्वी आउटर सिग्नल के खंभा नंबर 1116/19-17 के पास हुई, जहां डाउन लाइन पर यह घटना हुई।
कीटनाशक दवाई का किया था सेवन
मुक्खे की मड़ैया मौजा गुनोली का निवासी रिनूद्दीन पिछले दिन सोमवार रात को घर में रखी कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया था। परिजन उसे तत्काल सीएचसी (सिविल अस्पताल) ले गए, जहां उपचार के बाद सुबह करीब 4 बजे उसे घर भेज दिया गया। फिर बिना किसी को बताए, वह सुबह घर से निकला और रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गया।
परिजनों का बयान
हालांकि अभी तक स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि पारिवारिक या व्यक्तिगत कारणों से युवक ने यह कदम उठाया है। उसकी पत्नी रेशमा बेगम, 12 वर्षीय बेटा आयान और 10 वर्षीय बेटी आलिया अपने पिता की इस दुखद घटना से बिलख रहे हैं। परिवार का कहना है कि वह बहुत ही सामान्य स्वभाव का था और इस तरह का कदम क्यों उठाया, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
रेलवे प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
मौके पर तुरंत रेलवे कर्मचारियों और पुलिस टीम ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ और सिविल पुलिस को सूचित किया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश चंद नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना के कारण कानपुर-इटावा पैसेंजर ट्रेन को लगभग 5 मिनट तक रोकना पड़ा, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। मृतक युवक का परिवार बहुत ही दुखी है। पत्नी रेशमा बेगम का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे भी अपने पिता की इस असामयिक मौत से सदमे में हैं। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई की है और परिवार को सांत्वना दी है।