

दिल्ली के जाफरपुर कालां में पुलिस और नंदू गैंग के दो अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। फायरिंग के दौरान दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने गैंग के नेटवर्क को उजागर करने के संकेत दिए हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर (Img: Google)
New Delhi: राजधानी दिल्ली के जाफरपुर कालां इलाके में शनिवार की रात तनाव फैल गया। जहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और कुख्यात नंदू गैंग के दो शार्पशूटर्स के बीच मुठभेड़ हो गई। यह कार्रवाई स्पेशल सेल की एक खुफिया सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें पुलिस को यह पता चला था कि चावला थाना क्षेत्र में फायरिंग और फिरौती की घटना में शामिल आरोपी इसी क्षेत्र में छिपे हुए हैं।
दरअसल, सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक एक मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे दोनों अपराधियों के पैरों में गोली लगी। मौके पर ही उन्हें काबू में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गिरफ्तार शार्पशूटर्स की पहचान नवीन (25) निवासी रोहतक और अनमोल कोहली (26) निवासी अंबाला कैंट के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक नवीन पेशेवर शार्पशूटर है, जबकि अनमोल लॉजिस्टिक सपोर्ट देने का काम करता है। दोनों चावला थाने में दर्ज फिरौती और धमकी के एक मामले में वांछित थे, जिसमें 28 अगस्त को एक व्यापारी के घर पर फायरिंग कर डराने की कोशिश की गई थी।
स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नंदू गैंग के नेटवर्क को तोड़ने की एक बड़ी पहल है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान गैंग के अन्य सदस्यों और उनके ठिकानों की जानकारी जुटाई जा रही है। यह भी सामने आया है कि ये दोनों आरोपी एनसीआर क्षेत्र में फिरौती, धमकी और शूटर सप्लाई से जुड़े मामलों में सक्रिय रहे हैं।
इससे पहले 30 अगस्त की रात रोहिणी सेक्टर 28 में भी स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद नंदू-वेंकट गर्ग गैंग के दो अन्य शार्पशूटर्स को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके पास से दो ऑटोमैटिक पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस और 4 खाली खोखे बरामद किए थे। इन शार्पशूटर्स की पहचान 20 वर्षीय हर्षदीप उर्फ अंकित उर्फ निक्की और 24 वर्षीय नवीन धीमान के रूप में की गई थी, दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया, "स्पेशल सेल ने हाल ही में नंदू गैंग पर लगाम कसने के लिए अभियान तेज किया है। इस ऑपरेशन के तहत शार्पशूटर्स को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।"