Aligarh News: दहेज लोभियों ने विवाहित महिला के साथ की मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

दहेज लोभियों द्वारा विवाहित महिला को मारपीट करते हुए घर से घसीटकर निकाल दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 June 2025, 1:36 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: जिले के थाना इगलास क्षेत्र में दहेज लोभियों द्वारा विवाहित महिला को मारपीट करते हुए घर से घसीटकर निकाले जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों तक मामला पहुंचा। पीड़िता अब न्याय की तलाश में अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही है।

मारपीट करते हुए महिला को घर से निकाला

अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र के एक गांव में यह दुखद घटना हुई। महिला का आरोप है कि उसके ससुरालवाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। बार-बार दबाव बनाने के बावजूद महिला ने जब दहेज की मांग पूरी नहीं की, तो उसके ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह से मारपीट किया। इतना ही नहीं, उसे घर से घसीटते हुए बाहर निकाल दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें महिला को उसके ससुरालवाले घसीटते हुए घर से बाहर निकाल रहे हैं। वीडियो में महिला की चीख-पुकार और उसके साथ हो रही बर्बरता को देखा जा सकता है। यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई।

पीड़िता की न्याय की मांग

इस घटना के बाद पीड़िता अपने परिवार के साथ न्याय की तलाश में अधिकारियों के पास पहुंची है। वह अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटते हुए न्याय की उम्मीद कर रही है। पीड़िता ने अधिकारियों से शिकायत की है कि उसके साथ न केवल शारीरिक हिंसा की गई, बल्कि मानसिक उत्पीड़न भी किया गया। अब पीड़िता और उसके परिवार का कहना है कि उन्हें न्याय मिलने तक वे चुप नहीं बैठेंगे।

पुलिस की कार्रवाई

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना इगलास पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि महिला के साथ हुई मारपीट और घसीटने की घटना के पीछे क्या कारण था और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

Location : 

Published :