Deoria News: पुलिस से की अभद्रता, दिखाया रौब तो पुलिस ने भेजा सीधा जेल; जानें पूरा मामला

देवरिया में पुलिस की चेकिंग के दौरान दो युवकों ने कानून को ताक पर रखकर पुलिस टीम से अभद्रता करने की कोशिश की, मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 26 May 2025, 6:02 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद देवरिया में पुलिस की चेकिंग के दौरान दो युवकों ने कानून को ताक पर रखकर पुलिस टीम से अभद्रता करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और थाने ले जाकर हवालात में बंद कर दिया। बाद में उनका सारा गुस्सा और रौब काफूर हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला रविवार रात का है, जब पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देश पर जिले भर में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा कोतवाली पुलिस के साथ एक टीम गठित की गई थी।

प्रमुख चौराहों पर वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग

इस टीम ने रेलवे स्टेशन रोड सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, शराब की दुकानों और प्रमुख चौराहों पर वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन रोड पर पुलिस टीम कुछ लोगों से सामान्य पूछताछ कर रही थी, तभी दो युवक पुलिस से उलझ गए। इन युवकों ने पुलिस टीम से बदसलूकी की और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जांच में बाधा डालने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान विकास प्रजापति पुत्र राजाराम प्रजापति, निवासी ग्राम चिलौना थाना एकौना, जनपद देवरिया और साकार दूबे पुत्र सुनील दूबे, निवासी बड़हरी पिपरा दौला कदम थाना महुआडीह, जनपद देवरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाना कोतवाली लाया और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई।

कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए अभियान

पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली होती हैं और किसी भी स्थिति में ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद में कानून का शासन कायम रखने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और जो भी व्यक्ति कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published : 

No related posts found.