दुबई से मौत खींच लाई देवरिया: रात के अंधेरे में हुआ हादसा, एक परिवार का उजड़ा सहारा

देवरिया में सड़क हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई थी। मृतक एक सप्ताह पहले ही दुबई से घर लौटा था।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 27 December 2025, 4:21 PM IST
google-preferred

Deoria: जनपद में शुक्रवार की देर रात रफ्तार और असावधानी ने एक होनहार युवक की जान ले ली। तरकुलवा थाना क्षेत्र में साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों का इलाज अभी जारी है।

तरकुलवा-बंजरिया मार्ग पर हुआ हादसा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह हादसा तरकुलवा-बंजरिया बाजार मुख्य मार्ग पर मठिया गांव के समीप हुआ। रात के समय सड़क पर अचानक साइकिल सवार आ जाने से बाइक सवार युवक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण बाइक संतुलन खो बैठी और सड़क पर गिर गई।

दोस्त के साथ गया था तरकुलवा

मृतक की पहचान तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम सकतुआ बुजुर्ग निवासी धर्मेंद्र यादव (26) पुत्र हरिहर यादव के रूप में हुई है। वह अपने दोस्त रितिक यादव पुत्र सुमिंदर यादव, निवासी बरईपट्टी के साथ किसी काम से तरकुलवा गया था। काम निपटाने के बाद दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे।

देवरिया में ईंट भट्टा मालिक के GST नंबर से बड़ा फर्जीवाड़ा, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल की फर्में फंसीं

साइकिल सवार को बचाने में बिगड़ा संतुलन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मठिया गांव के पास अचानक एक साइकिल सवार सामने आ गया। उसे टक्कर से बचाने के प्रयास में धर्मेंद्र ने बाइक मोड़ दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक अन्य राहगीर भी हुआ घायल

इस हादसे में तरकुलवा के कनकपुरा निवासी अशोक कुमार भी घायल हो गया, जो उस समय सड़क पर मौजूद था। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

मेडिकल कॉलेज में भर्ती, सुबह मौत

तीनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद धर्मेंद्र यादव की हालत गंभीर बताई। तमाम कोशिशों के बावजूद शनिवार सुबह इलाज के दौरान धर्मेंद्र ने दम तोड़ दिया।

देवरिया में दोस्ती का रिश्ता खून में बदला, सिलबट्टे से ली जान, पुलिस ने भेजा जेल

गोरखपुर रेफर किए गए अन्य घायल

धर्मेंद्र की मौत के बाद अन्य घायलों रितिक यादव और अशोक कुमार की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया। दोनों का वहां इलाज चल रहा है और डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

एक सप्ताह पहले दुबई से लौटा था धर्मेंद्र

धर्मेंद्र यादव हाल ही में रोजगार के सिलसिले में दुबई से अपने गांव लौटा था। वह करीब एक सप्ताह पहले ही विदेश से घर आया था। परिवार के अनुसार वह घर का होनहार और जिम्मेदार बेटा था, जो परिवार के जीविकोपार्जन का मुख्य सहारा था।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

धर्मेंद्र की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घर में चीख-पुकार मच गई। मां-बाप और अन्य परिजनों की चीत्कार सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 27 December 2025, 4:21 PM IST