छांगुर के शहजाद से भी मिले कनेक्शन: बलरामपुर, मुंबई और पुणे में ईडी की जांच तेज, 1 करोड़ से जुड़ा मामला

अवैध धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 14 ठिकानों पर छापेमारी की है। इन ठिकानों में 12 उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र में और दो मुंबई में स्थित हैं। तलाशी की कार्रवाई आज सुबह 5 बजे से शुरू हुई और अभी भी जारी है। ईडी ने छांगुर के आवास के साथ ही उसके करीबियों के घरों पर भी छानबीन की है। मुंबई में शहजाद शेख के खाते में ₹1 करोड़ जमा होने की जानकारी मिलते ही जांच और गहराई तक पहुंच गई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 17 July 2025, 1:29 PM IST
google-preferred

Lucknow News: अवैध धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के 14 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। 12 ठिकाने बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र में हैं जबकि दो ठिकाने मुंबई में स्थित हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने छांगुर के बलरामपुर के मधुपुर स्थित आवास के साथ ही उसके कॉम्प्लेक्स की भी बारीकी से जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा, छांगुर के करीबी समझे जाने वाले लोगों के घरों पर भी ईडी द्वारा छानबीन की जा रही है। इन ठिकानों में पूर्व प्रधान जुम्मन के आवास पर भी ईडी का दस्तक देना शामिल है, जो छांगुर से जमीन खरीदने वाला बताया गया है।

छांगुर के शहजाद से भी मिले कनेक्शन

ईडी की जांच का फोकस अब तक छांगुर के वित्तीय लेनदेन पर केंद्रित है। जांच में सामने आया है कि मुंबई के शहजाद शेख के खाते में ₹1 करोड़ की राशि जमा हुई है। इसके अलावा पुणे में भी जांच के लिए तैयारी की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि ईडी छांगुर की ओर से धन के बंटवारे और ट्रांजेक्शनों के तार जोड़ने में जुटी हुई है।

जांच में जुटी ईडी की टीम

ईडी के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि छांगुर ने अवैध रूप से धन का प्रबंधन किस तरह किया और किन-किन लोगों के खातों के माध्यम से रकम का आदान-प्रदान हुआ। इस मामले में अभी कई ठिकानों पर तलाशी जारी है, जिससे आगे भी कई नए तथ्य सामने आने की उम्मीद है। छांगुर को पहले भी अवैध गतिविधियों में गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसके बाद से उसके वित्तीय कारोबार और धन की जांच और भी सख्त कर दी गई है। बलरामपुर पुलिस और ईडी की संयुक्त टीम इस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। जल्द ही आरोपितों के खिलाफ और मजबूत सबूत जुटाने के साथ ही गिरफ्तारी भी हो सकती है।

Location : 

Published :