चंदन मिश्रा हत्याकांड में आया नया मोड़, मुख्य आरोपी बादशाह कोलकाता से गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

पटना के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में घुसकर गोली मारने वाले मुख्य आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को आखिरकार बिहार और बंगाल एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कोलकाता के आनंदपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ एक महिला सहित चार अन्य सहयोगी भी पकड़े गए हैं। आरोपी तौसीफ एक गेस्ट हाउस में छिपा हुआ था।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 20 July 2025, 10:12 AM IST
google-preferred

Patna News: पटना के पारस एचएमआईआई अस्पताल में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को बिहार बंगाल एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही चार अन्य सहयोगियोंएक महिला, सचिन सिंह, यूनुस खान और हरीश सिंह को भी हिरासत में लिया गया। घटनास्थल से फरार हुई कार भी बरामद की गई है। मामले की तकनीकी जांच जारी है और हिस्सेदार अन्य आरोपी तलाशे जा रहे हैं।

मुख्य आरोपी तौसीफ रजा की गिरफ्तारी

तौसीफ रजा उर्फ बादशाह, जिसे पटना के पारस एचएमआईआई अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में घुसकर चंदन मिश्रा की हत्या का आरोपी माना जा रहा है। एसटीएफ की टीम ने कोलकाता के आनंदपुर इलाके में शाम सवेरे एक गेस्ट हाउस में नज़र रखी, जहां से तौसीफ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय आरोपी फरारी के लिए इस्तेमाल की गई सफेद कार भी बरामद कर ली गई है। इस दौरान एक आरोपी घायल भी हुआ था।

कैसे लगा सुराग

बिहार पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन और संदिग्धों के कॉल डेटा की सहायता से मुख्य ठिकानों का पता लगाया। सीसीटीवी फुटेज में तौसीफ को बसंती हाईवे से लेकर आनंदपुर, लेदर कॉम्प्लेक्स होते हुए भांगड़ के रास्ते भागते देखा गया। इसी के आधार पर एसटीएफ पटना पुलिस की संयुक्त टीम लगातार इलाके में छापेमारी करती रही।

चार और गिरफ्तार

गिरफ्तारी के साथ ही चार अन्य गिरफ्तार आरोपी एक महिला, सचिन सिंह, यूनुस खान और हरीश सिंह भी पकड़े गए हैं। शुक्रवार रात कोलकाता न्यूटाउन के बहुमंजिला आवासीय परिसर से पांच और गिरफ्तार किए गए, जिनका संबंध कथित रूप से शेरू सिंह गिरोह से था।

जांच मे जुटी पुलिस

पुलिस तीन मुख्य आरोपियों में तौसीफ का नाम भी शामिल किया है। मई से जून तक पकड़े गए पांच हिस्‍सेदारों के फोन कॉल और व्हाट्सएप चैट की गहराई से जांच की जा रही है। इन अभिलेखों का उद्देश्य तौसीफ के साथ सभी अभियुक्तों के कार्य विभाजन और मार्गदर्शन-संबंध का विश्लेषण करना है।

शेरू सिंह गिरोह के लिंक और पिछला एनकाउंटर

शेरू सिंह फिलहाल बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद है और उस पर चंदन की हत्या का आरोप है। उसी न्यूटाउन आवास परिसर में 9 जून 2021 को पंजाब के दो कुख्यात गैंगस्टरों का एनकाउंटर हुआ था। यह बताता है कि यह परिसर लंबे समय से संगठित अपराधियों के लिए प्रमुख ठिकाना रहा है।

पुलिस की रणनीति और आगे की जांच

मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच करके एसटीएफ-बीजेपी (BSP?) टीम जाल को पकड़ रही है। अब तक एक आरोपी घायल हो चुका है, जबकि अन्य आरोपियों के खिलाफ प्रारंभिक पूछताछ, एफिरकारी ट्रैकिंग और डिजिटली प्रमाण जुटाना जारी है।

Location :