

हाई सिक्योरिटी सेल में बंद कैदी के पास से कैश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बदल सकती माफिया के बेटे की जेल
प्रयागराज: जिले के केंद्रीय कारागार नैनी की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के पास से नकदी मिली है। नगदी मिलने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जेल के भीतर नकदी पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद डीआईजी जेल ने खुद जांच की और दोषी पाए गए अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की गई।
डीआईजी की जांच में दो अधिकारी दोषी पाए गए
डीआईजी जेल की ओर से कराई गई जांच रिपोर्ट में डिप्टी जेलर कांति देवी और चीफ वार्डन संजय द्विवेदी को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। इसके बाद बुधवार रात को दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जेल प्रशासन की यह कार्रवाई जेल में बढ़ती लापरवाही और मिलीभगत के संकेत देती है।
कैसे पहुंची हाई सिक्योरिटी सेल में नकदी?
केंद्रीय कारागार की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद अली अहमद पिछले कई वर्षों से जेल में है। सुरक्षा कारणों से उसे अलग सेल में रखा गया है। जहां 24 घंटे बंदी रक्षकों की निगरानी रहती है। नियम के मुताबिक उससे कोई मिलने नहीं आता, केवल कभी-कभी उसका अधिवक्ता ही आता है। ऐसे में उसके पास नकदी पहुंचना जेल के अंदर की व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
1100 रुपये बरामद, जांच जारी
मंगलवार को डीआईजी जेल ने अचानक अली अहमद की बैरक की तलाशी ली, जिसमें 1100 रुपये नकद बरामद हुए। इस खुलासे के बाद जांच तेज कर दी गई है। जेल प्रशासन का कहना है कि नगदी कैसे पहुंची, इसकी गहराई से जांच की जा रही है और अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
विभागीय जांच के आदेश
प्रशासन ने मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। संभावना है कि जांच के दौरान अन्य कर्मचारियों या अधिकारियों की संलिप्तता भी उजागर हो सकती है। जेल प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।