

गोरखपुर में गौ-तस्कर गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 कुख्यात अपराधी “गौ-तस्कर गैंग को सूचीबद्ध किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए गोरखपुर पुलिस ने एक और बड़ा कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर राज करन नैयर के निर्देश पर गौ-तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त एक कुख्यात गैंग को "गौ-तस्कर गैंग डी0-02/2025" के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के अनुसार इस गैंग के चार शातिर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की तैयारी है, जिनके आपराधिक कृत्यों से जनता में दहशत का माहौल है।गैंग का सरगना हैदर अली, 4 अपराधी शामिल
पुलिस के अनुसार, इस गैंग का नेतृत्व हैदर अली पुत्र सुब्बा (निवासी: बंजरिया पठान, थाना बखिरा, संतकबीर नगर) कर रहा है। अन्य तीन सदस्यों में शाहरुख अली पुत्र शमसेर अली (निवासी: जंगल बिहुली, थाना पीपीगंज, गोरखपुर), असगर अली पुत्र अहमद शाह (निवासी: पकड़ी बाबू, थाना भाटपार रानी, देवरिया), और अनवर शाह पुत्र नुरैन शाह (निवासी: अहिरौली दुबौली, थाना गोपालपुर, गोपालगंज, बिहार) शामिल हैं। ये सभी मिलकर गौ-तस्करी के साथ-साथ अन्य गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस की सख्ती, गैंग पर लगाम लगाने की तैयारी
एसएसपी गोरखपुर राज करन नैयर के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गीडा के प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट और क्षेत्राधिकारी गीडा व पुलिस अधीक्षक उत्तरी की संस्तुति के आधार पर इस गैंग को सूचीबद्ध किया गया। पुलिस का कहना है कि यह गैंग आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए अपराध करने का आदी है, जिससे आम जनता में भय और आतंक का माहौल है। इस गैंग पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
सूचीबद्ध चारों अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद संगीन है। इनके खिलाफ गौ-तस्करी, पशु क्रूरता, हत्या, मारपीट, और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।हैदर अली: गौ-तस्करी (मु.अ.सं. 97/2024, 410/2018) और हत्या (मु.अ.सं. 1496/2008) जैसे गंभीर मामलों में शामिल।शाहरुख अली: गौ-तस्करी और अन्य अपराधों (मु.अ.सं. 97/2024, 131/2020) में लिप्त।असगर अली: गौ-तस्करी (मु.अ.सं. 97/2024) में संलिप्त।अनवर शाह: गौ-तस्करी और अन्य अपराधों (मु.अ.सं. 97/2024, 322/2024, 341/2024) में शामिल।जनता में राहत, पुलिस की सक्रियता
गौ-तस्कर गैंग के खिलाफ इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की सांस है।
गोरखपुर पुलिस की इस सक्रियता से अपराधियों में खौफ पैदा हो रहा है। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि संगठित अपराधों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।गोरखपुर पुलिस की इस कार्रवाई को एक मील का पत्थर माना जा रहा है, जो न केवल गौ-तस्करी जैसे अपराधों पर लगाम लगाएगा, बल्कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को भी मजबूत करेगा।