बेलघाट पुलिस की बड़ी सफलता, हत्या के प्रयास में वांछित अपराधी मनोज यादव गिरफ्तार

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बेलघाट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे अपराधी मनोज यादव पुत्र रणविजय यादव, निवासी ग्राम भरथरी, थाना उरूवा बाजार, जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

Gorakhpur: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बेलघाट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे अपराधी मनोज यादव पुत्र रणविजय यादव, निवासी ग्राम भरथरी, थाना उरूवा बाजार, जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में की गई। थानाध्यक्ष बेलघाट विकास नाथ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

गोरखपुर ओवरब्रिज निर्माण में लापरवाही, सेतु निगम की कछुआ चाल से जनता त्रस्त

घटना का पूरा विवरण

दिनांक 21 सितंबर 2025 को पुलिस चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की। जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा आरोपी मनोज यादव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इस घटना को लेकर थाना बेलघाट में मुकदमा अपराध संख्या 210/2025 धारा 109, 3(5) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

गोपनीय सूचना से मिली कामयाबी

पुलिस टीम लगातार फरार आरोपी मनोज यादव की तलाश में लगी हुई थी। बुधवार को एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। पूछताछ के दौरान मनोज यादव ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की, जिसका इस्तेमाल वह आपराधिक घटनाओं में करता था।

गोरखपुर में युवक की मौत पर भारी बवाल, भीड़ बेकाबू, महिला सिपाही समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी

लंबा आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार मनोज यादव का आपराधिक इतिहास काफी गंभीर है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

गिरफ्तारी टीम को सराहना

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विकास नाथ, उपनिरीक्षक अभिषेक यादव, हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी, कांस्टेबल रोहित यादव, कांस्टेबल अमित खरवार और महिला कांस्टेबल विभा शुक्ला शामिल रहे।

गोरखपुर: शराब के नशे में धुत युवक की लाठी-डंडे से पिटाई, महिला को भी बनाया निशाना

अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बेलघाट पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराधियों के बीच दहशत का कारण बन गई है और इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 22 October 2025, 7:19 PM IST