अलीगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर की बेरहमी से हत्या, शव को सड़क पर रखकर काटा बवाल, जानें पूरा मामला

प्रॉपर्टी डीलर की बेरहमी से हत्या के मामले में गुरुवार को तनावपूर्ण माहौल बन गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 5 June 2025, 2:21 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: गांधीपार्क थाना क्षेत्र के सिंधौली इलाके में प्रॉपर्टी डीलर की बेरहमी से हत्या के मामले में गुरुवार को तनावपूर्ण माहौल बन गया। आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मृतक का शव एम्बुलेंस में रखकर जीटी रोड पर जाम लगा दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, करीब आधे घंटे तक सड़क पूरी तरह से बाधित रही, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

न्याय की मांग पर अड़े परिजन

हत्या से आहत परिजन और ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शव को जीटी रोड पर रख दिया। लोगों ने कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, वे शव को नहीं हटाएंगे। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

कई थानों की फोर्स और पीएसी मौके पर पहुंची

घटना की सूचना पर सीओ द्वितीय कमलेश कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे कार्रवाई की ठोस मांग पर अड़े रहे। करीब आधे घंटे तक जीटी रोड जाम रहा, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।

पुलिस ने दिया तीन दिन में कार्रवाई का आश्वासन

सीओ द्वितीय कमलेश कुमार ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को भरोसा दिलाया कि तीन दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हत्या जैसे गंभीर अपराध में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

बमुश्किल हटाया गया जाम

पुलिस के आश्वासन के बाद ही भीड़ धीरे-धीरे शांत हुई और शव को रोड से हटाया गया। इसके बाद जाम को धीरे-धीरे खुलवाया गया और यातायात सामान्य हो पाया। हालांकि, स्थानीय लोगों में अब भी रोष बना हुआ है और वे लगातार निगरानी की मांग कर रहे हैं।

क्या था मामला?

गांधीपार्क थाना क्षेत्र के सिंधौली गांव में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर की बीते दिन अज्ञात लोगों ने ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई थी। परिजनों ने हत्या को साजिश बताया है और स्थानीय रंजिश को इसके पीछे कारण माना जा रहा है।

क्षेत्राधिकारी का बयान

सीओ द्वितीय कमलेश कुमार ने कहा हमने परिजनों को आश्वस्त किया है कि तीन दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस अब हत्या के इस मामले में जल्द कार्रवाई का दावा कर रही है।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 5 June 2025, 2:21 PM IST

Advertisement
Advertisement