देवरिया में छह किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान

देवरिया के भाटपार रानी थाना पुलिस ने छह किलो 810 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने उसकी कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। यह कार्रवाई जनपद में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 6 January 2026, 7:14 PM IST
google-preferred

Deoria: जिले में पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी है। मंगलवार को भाटपार रानी थाना पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को छह किलो 810 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जनपद में अपराध और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसमें पुलिस द्वारा लगातार नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक देवरिया, संजीव सुमन के दिशा-निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। मंगलवार को भाटपार रानी पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति फुलवरिया चौराहा के पास नशीले पदार्थ लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली, जिसमें आरोपी के पास छह किलो 810 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

बिहार में चोरी, यूपी में गिरफ्तारी… देवरिया पुलिस ने रात की चेकिंग में किया बड़ा खुलासा; पढ़ें पूरा मामला

गांजा तस्करी के मामले में पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता चल सके कि वह गांजा कहां से लेकर आया था और इसे किसे बेचने वाला था।

पुलिस टीम की भूमिका और सफलता

इस सफलता में भाटपार रानी पुलिस की विशेष टीम का योगदान अहम रहा। पुलिस टीम का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी अंशुमन श्रीवास्तव और अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह ने किया। इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों में अभिषेक कुमार राय, दुर्गेश बरनवाल, आहुत कुमार यादव, अजय मौर्या, सौरभ सिंह और प्रीतम कुशवाहा शामिल थे। इन सभी की समर्पण और साहसिक कार्रवाई ने इस मामले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

देवरिया में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान

देवरिया पुलिस ने जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर गंभीरता से कदम उठाए हैं। पुलिस विभाग ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है, जिसके तहत संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाना है और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है। पुलिस की इस तरह की त्वरित कार्रवाई से मादक पदार्थों के कारोबार में लगाम लगेगी और समाज में इसके दुष्प्रभावों को कम किया जा सकेगा।

ये है कलयुग…भतीजी का हाथ सरेआम पकड़ा, विरोध करने पर चाचा को मार डाला, देवरिया पुलिस ने आरोपियों को ऐसे सिखाया सबक

एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपी

अभी तक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के तहत कई मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है, जो अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त हैं। इन मामलों में पुलिस का मुख्य उद्देश्य न केवल तस्करों को पकडऩा, बल्कि मादक पदार्थों की बिक्री और इसके इस्तेमाल से समाज में हो रहे दुष्प्रभावों से भी लोगों को बचाना है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 6 January 2026, 7:14 PM IST

Advertisement
Advertisement