

दूध से भरे एक तेज़ रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
टैंकर ने बाइक सवार दंपति को रौंदा
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। अतरौली थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव में सोमवार दोपहर दूध से भरे एक तेज़ रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बाजार से घर लौट रहे थे पति-पत्नी
मृतक दंपति की पहचान खेड़ा गांव निवासी सुरेश और उनकी पत्नी विमला देवी के रूप में हुई है। दोनों बाजार से खरीदारी करके अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। चश्मदीदों के अनुसार, टैंकर की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक ने अचानक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मचा हड़कंप
हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एंबुलेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ग्रामीणों ने दुर्घटना को लेकर भारी नाराजगी जताई और सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया।
आरोपी चालक को हिरासत में लिया गया
बता दें कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चालक को घटनास्थल से ही हिरासत में ले लिया है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दूध से भरे टैंकर को भी जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि टैंकर का चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
दंपति की मौत की खबर मिलते ही उनके गांव खेड़ा में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के दो छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से माता-पिता का साया उठ गया।
पुलिस का बयान
अतरौली थाना प्रभारी ने बताया कि चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है। परिजनों को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।