Ballia News: बाइक की चपेट में आने से बालिका की मौत, घूमने के लिए आई थी ननिहाल, हुई हादसे का शिकार

उत्तर प्रदेश बलिया जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें मासूम बच्ची की मौत हो गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 12 May 2025, 10:30 AM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है जिसमें एक बालिका की मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा रविवार को बाँसडीहरोड थाना (Bansdih Road Police Station) के सहपूर्वा गांव में हुआ है, जिसके बाद मृतक का पूरा परिवार सदमे में डूब गया।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंची पुलिस
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सिकंदरपुर कस्बा के मोहल्ला डोमनपुरा निवासी शशि गुप्ता की चार वर्षीय बालिका की रविवार यानी कल बाँसडीहरोड थाना के पास बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही बाइक को कब्जे में ले लिया।

बच्चों के खेलने के लिए गई
मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर कस्बा के मोहल्ला डोमनपुरा निवासी समाजसेवी रामनारायण गुप्त की पौत्री तथा शशि गुप्त की चार वर्षीय पुत्री माही बासडीहरोड थाना के सहपूर्वा गांव अपने नाना के घर अपनी मां के साथ घूमने गई हुई थी। रविवार को अपरान्ह करीब तीन बजे माही अन्य बच्चों के साथ गांव की चट्टी पर गई थी।

बीच रास्ते में तोड़े बालिका ने दम
इसी दौरान बालिका तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर घायल हो गई। मौके पर पहुंचे ननिहाल के लोगों ने उसे तत्काल डाक्टर के यहां ले गए। जहां प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद डॉक्टर ने माही को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से रेफर के बाद मऊ ले जाते समय माही ने रास्ते में दम तोड़ दिया। बालिका की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कार्रवाई शुरू करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। कई लोगों का मानना है कि पुलिस जल्द ही मामले को सुलझा लेगी और मृतक के परिजनों को न्याय दिलाएगी।

अन्य सड़क हादसा 

सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारो कला बाजार के पास आज सोमवार को दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े और घायलों को कार से बाहर निकालने के लिए मदद की।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 12 May 2025, 10:30 AM IST