

सितंबर 2025 से कई महत्वपूर्ण वित्तीय और प्रशासनिक नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिनका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा। कुछ बैंकों की विशेष एफडी योजनाएं भी समाप्त हो रही हैं। आइए विस्तार से जानते हैं ये सभी बदलाव।
सितंबर से बदल जाएंगे कई नियम
New Delhi: सितंबर का महीना देशवासियों के लिए सिर्फ नया कैलेंडर पन्ना नहीं, बल्कि कई बड़े नियमों और प्रक्रियाओं में बदलाव लेकर आ रहा है। इनमें से कुछ ऐसे हैं जो आपकी जेब और निवेश योजनाओं को सीधा प्रभावित कर सकते हैं। इन बदलावों में आयकर रिटर्न भरने की डेडलाइन, आधार कार्ड अपडेट, गैस सिलेंडर की कीमत, डाक सेवा नियम, बैंक एफडी स्कीम्स और क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वॉइंट्स जैसी चीजें शामिल हैं। आइए जानते हैं 1 सितंबर 2025 से क्या-क्या बदलेगा और आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ITR फाइल करने की अंतिम तिथि पहले 31 जुलाई तय की थी, जिसे बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया गया था। अब यह समयसीमा समाप्त होने जा रही है। टैक्सपेयर्स को सलाह दी जाती है कि वे 15 सितंबर से पहले अपना रिटर्न फाइल कर लें, अन्यथा उन्हें जुर्माना और नोटिस का सामना करना पड़ सकता है।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए NPS के तहत UPS योजना में शामिल होने का मौका अब 30 सितंबर तक दिया गया है। पहले यह तारीख 30 जून थी। यह विकल्प केवल उन्हीं कर्मचारियों के लिए है जो पहले से NPS से जुड़े हैं और एकीकृत पेंशन योजना को अपनाना चाहते हैं।
यूनिफाइड पेंशन योजना (Img: Google)
1 सितंबर 2025 से डाक विभाग स्पीड पोस्ट और साधारण पंजीकृत डाक को एकीकृत कर रहा है। इसका मतलब है कि अब देश के भीतर केवल स्पीड पोस्ट के जरिए ही पंजीकृत डाक भेजी जा सकेगी। यह बदलाव ग्राहकों को तेज़ और ट्रैकिंग सुविधा वाली सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।
SBI कार्ड ने अपने कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स के लिए रिवॉर्ड प्वॉइंट्स नियमों में बदलाव की घोषणा की है, जो 1 सितंबर से लागू होंगे। अब ग्राहक डिजिटल गेमिंग और सरकारी वेबसाइटों पर किए गए ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड प्वॉइंट्स नहीं कमा सकेंगे। यह फैसला ग्राहकों के खर्च पैटर्न को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
इंडियन बैंक की 444 और 555 दिनों की विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। इसी तरह, IDBI बैंक की 444, 555 और 700 दिनों की एफडी स्कीमें भी इस तारीख को समाप्त हो जाएंगी। इन एफडी स्कीम्स पर ब्याज दरें सामान्य एफडी से अधिक हैं, इसलिए निवेशकों को जल्दी निर्णय लेना होगा।
सीएनजी (Img: Google)
हर महीने की तरह इस बार भी 1 सितंबर से सीएनजी, पीएनजी और एविएशन टरबाइन फ्यूल (AFT) के दामों में बदलाव की उम्मीद है। तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों और डॉलर के भाव के अनुसार कीमतों को संशोधित करती हैं, जिससे आम जनता की जेब पर असर पड़ता है।
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। अगस्त में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपये की कटौती हुई थी। अब 1 सितंबर को नए दाम तय किए जाएंगे। हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमत अप्रैल 2025 से स्थिर बनी हुई है, लेकिन इस बार बदलाव संभव है।
UIDAI ने आधार दस्तावेजों में मुफ्त अपडेट की सुविधा को 14 सितंबर 2025 तक बढ़ा दिया था। इसके तहत नागरिक आधार पोर्टल पर जाकर अपने पहचान और पते से जुड़े दस्तावेज मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं। यह सुविधा केवल ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध है। ऑफलाइन अपडेट कराने पर शुल्क देना होगा। UIDAI का कहना है कि समय-समय पर जानकारी अपडेट करना जरूरी है ताकि पहचान प्रमाण में कोई गलती न रहे।