

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई, लेकिन कुछ ही समय में बाजार ने रफ्तार पकड़ ली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स शुरुआती नुकसान के बाद हरे निशान में ट्रेड करने लगे। बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर दोनों ही प्रमुख सूचकांक हरे निशान में लौट आए।
सेंसेक्स और निफ्टी में देखने को मिला उतार-चढ़ाव
New Delhi: भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 को मिश्रित रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स, जो देश के प्रमुख 30 कंपनियों का प्रदर्शन दर्शाता है, 27.24 अंक या 0.03% की गिरावट के साथ 81,899.51 पर खुला। वहीं एनएसई निफ्टी 50 ने भी 28.55 अंक या 0.11% की गिरावट के साथ 25,079.75 पर कारोबार की शुरुआत की। हालांकि बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर दोनों ही प्रमुख सूचकांक हरे निशान में लौट आए, जिससे निवेशकों में उत्साह देखने को मिला।
सुबह 9:25 बजे तक शेयर बाजार में कुछ चुनिंदा कंपनियों ने मजबूती के संकेत दिए। बीएसई में टाइटन, इंफोसिस (INFY), टीसीएस और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयर टॉप गेनर की सूची में शामिल रहे। इन टेक और कंज्यूमर सेक्टर की कंपनियों में निवेशकों की ओर से अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जिससे इनके शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
दूसरी ओर टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, ईटरनल और सन फार्मा जैसे शेयर टॉप लूजर की सूची में रहे। इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट मुख्यतः प्रॉफिट बुकिंग और सेक्टर आधारित दबाव के कारण देखने को मिली।
बाजार में दिखी मजबूती
मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 को बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
बीएसई सेंसेक्स 136.63 अंक यानी 0.17% की तेजी के साथ 81,926.75 पर बंद हुआ।
एनएसई निफ्टी 50 30.65 अंक यानी 0.12% की बढ़त के साथ 25,108.30 पर बंद हुआ था।
मंगलवार को शेयर बाजार में व्यापक स्तर पर तेजी दर्ज की गई, जहां अधिकांश सेक्टर्स ने सकारात्मक प्रदर्शन किया। बीएसई के जिन सेक्टर्स में उल्लेखनीय बढ़त देखने को मिली, उनमें बीएसई रियल्टी, बीएसई एसएमई आईपीओ, बीएसई प्राइवेट बैंक, बीएसई ऑयल एंड गैस और बीएसई एनर्जी शामिल रहे।
Share Market: भारतीय शेयर बाजार की हुई मिली-जुली शुरुआत, सेंसेक्स गिरा, जानें निफ्टी के हाल
इन सेक्टर्स में निवेशकों की ओर से अच्छी खरीदारी दर्ज की गई, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला। वहीं निफ्टी के अंतर्गत भी कई इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए, जिनमें निफ्टी रियल्टी, निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी फार्मा और निफ्टी मिडकैप 50 प्रमुख रहे। ये आंकड़े बाजार में निवेशकों के सकारात्मक रुख और सेक्टोरल रोटेशन की ओर संकेत करते हैं।
मंगलवार को शेयर बाजार में मिलाजुला रुख देखने को मिला, जहां कुछ कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन किया तो कुछ में गिरावट दर्ज की गई। टॉप गेनर की सूची में भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल रहे, जिनके शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई और निवेशकों को मजबूत रिटर्न मिला।
वहीं दूसरी ओर टॉप लूजर की श्रेणी में एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, ट्रेंट और इंफोसिस (INFY) जैसे दिग्गज शेयर शामिल रहे, जिनमें मुनाफावसूली और बाजार में दबाव के चलते गिरावट देखने को मिली।
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि वैश्विक संकेतों, विदेशी निवेश, डॉलर-रुपया विनिमय दर और कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। वहीं त्योहारों का सीजन नजदीक आने के कारण कंज्यूमर और एफएमसीजी सेक्टर में भी तेजी की संभावना जताई जा रही है।