शेयर बाजार में आज इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर, जानें पूरी लिस्ट

शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। आज Tata Capital, LTIMindtree, Adani Power, Ola Electric और ACME Solar जैसे स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। कई कंपनियां तिमाही नतीजे घोषित करेंगी, जिससे बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 20 January 2026, 8:30 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कमजोर शुरुआत के बाद गिरावट के साथ कारोबार समाप्त किया। दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई सेंसेक्स 324.17 अंक या 0.39 फीसदी टूटकर 83,246.18 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी भी 108.85 अंक या 0.42 फीसदी गिरकर 25,585.50 के स्तर पर क्लोज हुआ। वैश्विक संकेतों की अनिश्चितता और चुनिंदा शेयरों में बिकवाली के दबाव के चलते बाजार पर नकारात्मक असर देखने को मिला।

हालांकि, बाजार की इस कमजोरी के बीच आज के कारोबार में कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं, जिन पर निवेशकों की खास नजर रहने वाली है। इनमें Tata Capital, LTIMindtree, Adani Power, Ola Electric, ACME Solar और Raymond Lifestyle जैसे शेयर शामिल हैं। इसके अलावा कई कंपनियां आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करने जा रही हैं, जिससे इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।

Tata Capital

टाटा कैपिटल के लिए दिसंबर तिमाही के नतीजे मजबूत रहे हैं। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 1,257 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,076 करोड़ रुपये था। Q3FY26 में कंपनी का कुल ऑपरेशनल रेवेन्यू 7,975 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़त दर्शाता है। मजबूत नतीजों के चलते आज Tata Capital के शेयर फोकस में रह सकते हैं।

LTIMindtree

आईटी सेक्टर की कंपनी LTIMindtree के लिए तिमाही नतीजे कुछ निराशाजनक रहे। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11 फीसदी घटकर 971 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,085 करोड़ रुपये था। मुनाफे में गिरावट के कारण आज इसके शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

Adani Power

अडानी पावर को बड़ी कानूनी राहत मिली है। एनसीएलएटी ने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर के अधिग्रहण को सही ठहराया है और इसके खिलाफ दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इस खबर का असर अडानी पावर के शेयरों पर देखने को मिल सकता है, हालांकि सोमवार को यह शेयर 1.63 फीसदी गिरकर 140.30 रुपये पर बंद हुआ था।

Share Market Today: ग्लोबल तनाव के बीच बाजार में गिरावट, आज इन शेयरों पर रहेगी नजर

Ola Electric

ओला इलेक्ट्रिक ने बड़ा प्रबंधन बदलाव करते हुए दीपक रस्तोगी को नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है। वह 20 जनवरी से पदभार संभालेंगे। मौजूदा CFO हरीश अबीचंदानी के इस्तीफे के बाद यह नियुक्ति की गई है। इस फैसले का असर आज Ola Electric के शेयरों पर दिख सकता है।

ACME Solar और Raymond Lifestyle

ACME Solar ने गुजरात के सुरेंद्रनगर में 100 मेगावाट विंड पावर प्रोजेक्ट के 68 मेगावाट हिस्से का संचालन शुरू कर दिया है। वहीं Raymond Lifestyle ने सत्यकी घोष को नया CEO नियुक्त किया है। दोनों कंपनियों से जुड़ी इन खबरों के चलते इनके शेयर भी फोकस में रहेंगे।

Share Market Weekly Report: सुस्त बाजार में भी SBI और Infosys चमके, टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ा उलटफेर

आज आने वाले तिमाही नतीजे

आज ITC Hotels, AU Small Finance Bank, Persistent Systems, United Spirits, Indiamart, Gujarat Gas, Jammu & Kashmir Bank, SRF और Tata Teleservices (Maharashtra) समेत कई कंपनियां अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी, जिससे इन शेयरों में तेज हलचल संभव है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 20 January 2026, 8:30 AM IST

Advertisement
Advertisement