Site icon Hindi Dynamite News

Stock Market: कमजोर IIP और ग्लोबल अनिश्चितता से हिला बाजार, मार्केट खुलते ही निवेशकों में हो सकती है बेचैनी

ग्लोबल बाजार से मिले-जुले संकेतों और कमजोर IIP डेटा के चलते घरेलू शेयर बाजार दबाव में है। सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट की शुरुआत तय मानी जा रही है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Stock Market: कमजोर IIP और ग्लोबल अनिश्चितता से हिला बाजार, मार्केट खुलते ही निवेशकों में हो सकती है बेचैनी

Stock Market: मंगलवार सुबह एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल सकती है। निवेशकों की नजर अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता और फेडरल रिजर्व की संभावित नीतियों पर है। वहीं, अमेरिकी बाजारों में सोमवार को हल्की तेजी और गिरावट के साथ मिला-जुला प्रदर्शन हो सकता है। निवेशक ब्याज दरों और वैश्विक व्यापार समझौतों को लेकर सतर्क हैं, जिससे बाजारों में स्पष्ट दिशा नहीं बन पा रही है।

गिफ्ट निफ्टी से भी नहीं मिले मजबूत संकेत

गिफ्ट निफ्टी मंगलवार सुबह 7:45 बजे 5.50 अंकों या 0.02% की मामूली तेजी के साथ 24,655.50 पर कारोबार कर रहा था। यह संकेत करता है कि घरेलू बाजार में कोई तेज शुरुआत नहीं होगी और कारोबार की शुरुआत सुस्त हो सकती है।

सोमवार को बाजार में दिखी बड़ी गिरावट

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 572.07 अंक या 0.70% टूटकर 80,891.02 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 156.10 अंक या 0.63% की गिरावट के साथ 24,680.90 पर आ गया। बाजार में यह कमजोरी विदेशी निवेशकों की बिकवाली और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता के चलते देखने को मिली।

औद्योगिक उत्पादन में बड़ी गिरावट

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जून 2025 में भारत का औद्योगिक उत्पादन (IIP) केवल 1.5% की दर से बढ़ा, जो पिछले 10 महीनों का न्यूनतम स्तर है। इसकी मुख्य वजह खनन और बिजली क्षेत्रों में कमजोरी रही। एक साल पहले जून 2024 में IIP ग्रोथ 4.9% रही थी। कमजोर फैक्ट्री आउटपुट ने भी बाजार की धारणा को प्रभावित किया।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त जारी रही है। अमेरिका और यूरोपीय संघ के संभावित व्यापार समझौते तथा अमेरिका-चीन टैरिफ पर बातचीत की उम्मीदों से आर्थिक गतिविधियों में तेजी की संभावना बनी है। इससे ब्रेंट क्रूड 0.09% की तेजी के साथ 70.10 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 0.06% बढ़कर 66.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

क्या करें निवेशक?

बाजार की मौजूदा परिस्थितियों में सतर्क रहने की जरूरत है। ग्लोबल संकेत, घरेलू आर्थिक आंकड़े और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखें। बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें।

डिस्क्लेमर: यह खबर निवेश की सलाह नहीं है। स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है, कृपया निवेश से पहले विशेषज्ञ की राय अवश्य लें।

Exit mobile version